मोबाइल से खीच सकते हैं DSLR Camera जैसी फोटो ? बस ये टिप्स अपनाये | Mobile Camera Tips And Tricks

दोस्तों आज के समय में सबसे ज्यादा कम्पनी वाले मोबाइल बनाते समय सबसे ज्यादा ध्यान मोबाइल के कैमरा पर देते हैं | क्योकि आप उससे एक अच्छी फोटो खीच सके | दोस्तों आजकल ज्यादातर आने वाले फ़ोन में AI यानि आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस तकनीक का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं | दोस्तों यदि आपके पास पुराना मोबाइल हैं और आप एक अच्छी सी फोटो खीचना चाहते हैं तो हम आपको खुच ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप एक DSLR Camera जैसी फोटो खीच सकते हैं तो आइये जानते हैं –

Mobile Camera Tips And Tricks

Mobile Camera Tips And Tricks

टिप्स -1

दोस्तों यदि आप एक पुराने मोबाइल से एक अच्छी फोटो खीचना चाहते हैं तो आपको अपने फोन के कैमरा लेंस को थोड़े – थोड़े समय पर साफ़ करने से फोटो के पिक्सेल बेहतर होते हैं और काफी अच्छी फोटो आ सकती हैं, लेकिन मोबाइल के कैमेरा लेंस को धीरे – घीरे साफ़ करना हैं नहीं तो लेंस पर स्क्रेच आ सकते है |

mobile camera tips and tricks

टिप्स -2

दोस्तों यदि आप पुराने मोबाइल से ही साफ़ और क्लियर फोटो खीचना चाहते हो तो कैमरा में मिलने वाली ग्रिड लाइन का इस्तेमाल करें | इस ऑप्शन की मदद से फोटो लेने का फोकस बढ़ जायेगा, साथ ही फोटो साफ़ आएगी | ग्रिड लाइन की बजेह से फोटो का केंद्र काफी क्लियर हो जाता हैं | दोस्तों इस ऑप्शन को आप जरुर इस्तेमाल करें |

mobile camera tips and tricks

टिप्स – 3

दोस्तों आपको अपने फोन के कैमरे से फोटो खीचने से पहले मोबाइल में ब्राइटनेस और सही एक्सपोजर सेट करें | इस तकनीक के जरीय पुराने फोन से ही एक अच्छी और साफ फोटो खीची जा सकती हैं |

mobile cameera tips and tricks

टिप्स – 4

दोस्तों यदि आप अपने मोबाइल से अच्छी फोटो खीचना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल से फोटो खीचते समय अपने हाथ को विना हिलाए फोटो खीचना हैं ताकि आपका फोटो अच्छी quality में आये आप मोबाइल के स्टैंड का भी सहारा ले सकते हैं |

mobile camera tips and tricks

टिप्स – 5

दोस्तों मोबाइल से शानदार फोटो लेने के लिए आपको बाहरी लाइट का इस्तेमाल करना होगा | दोस्तों यदि आप कम रोशनी में अपने मोबाइल से कोई भी फोटो खीचते हो तो वह फोटो अच्छी नहीं आती हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा |

 

इन्हें भी पढ़ सकते हैं -:

Leave a Comment