Share Market Kya Hai – सम्पूर्ण जानकरी हिंदी में

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Share Market Kya Hai  इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं | शेयर बाज़ार क्या होता हैं, कैसे काम करता हैं, आप इस बाज़ार से पैसा कैसे कमा सकते हैं | दोस्तों इस पोस्ट में हम ये भी जानने वाले हैं इसके कितने प्रकार होते हैं | यदि आप Share Market के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के बारे में पता करना चाहते हो तो आप सही पोस्ट पर आये हो | तो आइये जानते हैं –

Share Market Kya Hai
Share Market Kya Hai

 

शेयर बाज़ार ( Stock Market ) -:

Stock Market एक ऐसा बाजार है जहां किसी भी कंपनी के शेयर ( माल ) को खरीद व बेच सकते हैं | दोस्तों यदि शेयर बाजार को आसान भाषा में कहा जाए तो यह एक प्रकार की मंडी होती है, जिस तरीके से आप मंडी में किसी भी सामान को कम पैसों में खरीद कर ज्यादा पैसों में बेच देते हो और आपको फायदा हो जाता है, ठीक उसी प्रकार से आप शेयर बाजार में किसी भी कंपनी के शेयर को कम पैसों में खरीद कर ज्यादा पैसों में बेच देते हो तो आपके यहां पर भी फायदा हो जाता है इसी को हम शेयर बाजार कहते हैं |

Stock Market में आप सभी काम को घर बैठकर ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कर सकते हो | जैसे -: किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदना, किसी भी कंपनी के शेयर को बेचना, अपना प्रॉफिट देखना आदि जितने भी काम Stock Market में होते हैं उन काम को आप आसानी से घर बैठकर अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कर सकते हैं |

Note -: Stock Market शनिवार और रविवार को हमेशा बंद रहता हैं और Holiday को भी बंद रहता हैं | Stock Market रोज सुवह 9:00am बजे खुल जाता हैं लेकिन पूरी तरीके से 9:15am पर खुलता हैं और आप इसी समय पर शेयर को Buy और Sale कर सकते हो | Stock Market शाम 3:30pm पर बंद हो जाता हैं लेकिन पूरी तरीके से 4:00 बजे बंद होता हैं |

Stock Market से लोग दो प्रकार से पैसा कमाते हैं –

1. Investing -:

कुछ लोग किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद कर अपने पास लम्बे समय तक रखते हैं और इन्तेजार करते हैं की उस शेयर का Price कव बढे ताकि उन्हें एक अच्छा प्रॉफिट हो सके | इस काम को करने लिए आपके पास थोडा सा ज्यादा पैसा होना चाहिए लगभग – कम से कम 50000/- ऊपर कितना भी हो सकता हैं  तभी आपको थोडा सा प्रॉफिट दिखाई देता हैं |

Stock Market में आप कितना भी कम और कितना भी ज्यादा पैसा लगा सकते हो कोई लिमिट नहीं है | इस प्रकार की इन्वेस्टिंग में थोडा कम रिस्क रहता हैं | Stock Market में आप एक किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने के  बाद कितने भी दिन बाद बेच सकते हो |

2. Trading 

आजकल बहुत सारे लोग ट्रेडिंग करते हैं | Trading के भी कही प्रकार होते हैं |

Intraday Trading -: 

इस प्रकार की Trading में किसी भी कंपनी के शेयर को एक ही दिन ख़रीदा और बेचा जाता हैं | यदि आप सुबह ( 9:15am ) खरीद कर शाम ( 3:15pm ) को नहीं बेचते हो तो आपका ब्रोकर खुद बेच देगा फिर चाहे आपको नुकसान हो या फायदा | इस प्रकार की ट्रेडिंग में ज्यादातर कंपनी के शेयर 5 गुना कम पैसो में मिल जाते हैं इसलिए आप कम पैसो में ये ट्रेडिंग कर सकते हो |

इस प्रकार की ट्रेडिंग में यदि आपको लगता हैं की किसी शेयर की Price ऊपर जाएगी तो आप उस शेयर को Buy कर सकते हो | और यदि आपको लगता हैं की शेयर की Price नीचे जाएगी तो आप उस शेयर को Sale कर सकते हो, भलेही आपने उस शेयर को Buy नहीं कियो हो | लेकिन आपको Stock market बंद होने से पहले उन शेयर को खरीदना भी होगा |

Option Trading -: 

इस प्रकार की ट्रेडिंग में आप किसी शेयर का पूरा पैसा न देकर कम पैसो में खरीद लेते हो यानि  प्रीमियम देते हो उसी को हम ऑप्शन ट्रेडिंग  बोलते हैं | लेकिन कम पैसो में प्रॉफिट आपका पूरा होता हैं | यदि इसे आसान भाषा में कहे तो आप किसी मकान को न खरीद कर उसे किराये पर लेते हो उसमे आपको कम पैसा देना होता हैं लेकिन माझे पुरे करे हो |

इस प्रकार की ट्रेडिंग करने के लिए आपको ज्यादा पैसो की जरुरत नहीं होती हैं कम पैसो में कर सकते हो, लेकिन इसमें रिस्क ज्यादा रहता हैं | इस प्रकार की ट्रेडिंग में हर हफ्ते और हर महीने की एक expiry date होती हैं तभी तक आप शेयर के ऑप्शन को रख सकते हो | इस प्रकार की ट्रेडिंग आप किसी कंपनी के शेयर या इंडेक्स ( Nifty 50, Banknifty, Finnifty, Midcap आदि में कर सकते हो |

Option Trading में आप मार्किट नीचे गिरे या ऊपर उठे दोनों प्रकार से पैसा कमा सकते हो | यदि आपको लगता हैं मार्किट ऊपर जायेगा तो आप Call Option ( CE ) का खरीद सकते हैं और यदि आपको लगता हैं मार्किट नीचे जायेगा तो आप Put Option ( PE ) को खरीद सकते हो |

Option ट्रेडिंग में जैसे – जैसे Expiry पास आती जाती हैं बैसे – बैसे Stock / Index की price कम होती जाती हैं और Expiry के दिन ( 3:30pm ) बिलकुल जीरो हो जाती हैं | यदि आप ऑप्शन के expiry से जितने दिन पहले अपनी ट्रेड को exite करते हो उतना ही आपको फायदा होता हैं |

Future Trading -:

इस प्रकार की ट्रेडिंग में आपको ये बताना होता हैं की आने वाले समय में शेयर या इंडेक्स की price नीचे जाएगी या ऊपर जाएगी इसी को हम Future Trading बोलते हैं | Future Trading में आपको तीन Expiry देखने को मिलती हैं | एक Current Month दूसरी Near Month तीसरी Next Month इस प्रकार से तीन Expiry होती हैं, आप जिस Expiry का Stock या Index लेते हो तभी तक आप रख सकते हो |

Future Trading में आपको शेयर 5 गुना लगभग सस्ता मिल जाता हैं और यदि किसी इंडेक्स में ट्रेडिंग करते हो तो वो भी आपको लगभग 8 – 10 गुना सस्ता मिल जाता हैं | लेकिन आप इनको expiry तक ही रख सकते हो | Future Trading में आप जीतनी लम्बी expiry लेते हो उतनी ही ज्यादा price पर मिलती हैं | लेकिन Future Trading में रिस्क थोडा ज्यादा रहता हैं |

Swing Trading -: 

यह कोई ट्रेडिंग नहीं होती हैं बल्कि लोगो ने कम रिस्क के लिए इस प्रकार की ट्रेडिंग को निकाला हैं | इस प्रकार की ट्रेडिंग करने के लिए आपको किसी stock को Delivery में Buy करना होता हैं और कुछ दिनों, हफ्तों या महीनो का इन्तेजार करना होता हैं जैसे ही Price बढ़ता हैं बैसे ही शेयर को बेच देते हैं |

Note -: इस प्रकार की ट्रेडिंग में आप शेयर को जितने दिन तक चाहो रख सकते हो लेकिन लोगो को थोडा प्रॉफिट हुआ बैसे ही  बेच देते हैं |

Scalping Trading -:

यह कोई ट्रेडिंग नहीं होती हैं बल्कि लोगो ने लोस से बचने के लिए इस प्रकार की ट्रेडिंग का इस्तेमाल करते हैं | इस प्रकार की ट्रेडिंग आप Intraday, Future, Option आदि में की जाती हैं | इस प्रकार की ट्रेडिंग कुछ सेकंडो और कुछ मिनटों के लिए की जाती हैं |

Arbitrage trading -:

इस प्रकार की ट्रेडिंग में एक ही शेयर को एक जगह से कम पैसो में खरीदकर दूसरी जगह थोड़े ज्यादा पैसो में बेच सकते हैं | जैसे -: NSE से खरीदकर BSE में बेच दे |

          :- SEBI ( Security Exchange Board of India ) -: 

Share Market Kya Hai
Share Market Kya Hai

 

यह एक सरकारी संस्था हैं | SEBI का काम Stock Market को Control करना होता हैं | SEBI जो भी रूल बनती हैं वो रूल सभी को मानना होती हैं | जिस प्रकार Bank को Control Reserv Bank of India कराती हैं और इनके लिए रूल बनती हैं | आप जो भी शेयर को Buy करते हो या Sale करते हो उन सबका रिकॉर्ड SEBI के पास होता हैं |

SEBI सभी प्रकार के Broker को भी control करती हैं जैसे -: Angel One,Upstox, Zerodha, Grow आदि | यदि आप किसी Broker से शेयर को Buy करते हो और वो Broker भाग जाता हैं या बंद हो जाता हैं तो सभी शेयर SEBI के पास रहते हैं आपको कुछ डिटेल्स SEBI को बतानी हैं उसके बाद आप अपने शेयर को इस्तेमाल कर सकते हो | यदि आप SEBI की और जानकारी जानना चाहते हो तो आप SEBI की वेबसाइट पर जा सकते हो – https://www.sebi.gov.in/

:- NSE & BSE -:

Share Market Kya Hai
Share Market Kya Hai

 

NSE (national stock exchange) & BSE (bombay stock exchange) भारत की ये दो सबसे बड़ी Stock Maket है जहाँ पर कंपनी के शेयर मिलते हैं जन्हें आप खरीद और बेच सकते हो | इनको आप एक मंडी की तरह मान सकते हो जिस प्रकार से मंडी में सब्जी, अनाज आदि मिलता हैं, और आप खरीद और बेच सकते हो |

जो भी व्यक्ति अपनी कंपनी को Stock Market में लाना चहाता हैं तो वो NSE या BSE में Register करता हैं | ताकि लोग उस कंपनी के शेयर को Buy & Sale कर सके | NSE के पास Registerd कंपनी 1600 से ज्यादा हैं और BSE के पास 5000 से ज्यादा हैं |

NSE 1600 कंपनी में से Top 50 कंपनी को Top में दिखाता हैं, जो अच्छा करती हैं, जिसे Nifty 50 कहते हैं | BSE 5000 कंपनी में से Top 30 कंपनी को Top में दिखाता हैं, जो अच्छा करती है, जिसे Sensex कहते हैं |

Note -: जो Total 50 कंपनी की Price हमे Nifty 50 में दिखाई देती हैं | जैसे अभी – 24852/  जो रोज थोडा बहुत बदल जाती हैं, लेकिन इसकी Value – 24 हजार करोड़ मानी हैं | इसी प्रकार से सभी इंडेक्स की price काम करती हैं |

शेयर बाज़ार के फायदे (Benefits of Stock Market) -:

Stock Market के कई सारे फायदे हैं आइये जिनके बारे में बिलकुल सरल भाषा में जानते हैं |

कम समय में ज्यादा पैसा कमाना -:

Stock Market में पैसा इन्वेस्ट करने के सबसे बड़ा फायदा हैं की आपका पैसा कम समय में ज्यादा पैसा दे सकता हैं यानी जो पैसा आप Bank में FD करते हो या कोई वीमा (Insurance) में इन्वेस्ट करते हो उससे कई गुना आप Stock Market में इन्वेस्ट करके कमा सकते हो |

कंपनी में हिस्सेदारी -: 

यदि आप Stock Market में किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदते हो तो आप उस कंपनी में हिस्सेदार (Partner) हो जाते हो यदि उस कंपनी को जैसे – जैसे फायदा होता हैं, बैसे – बैसे आपका भी शेयर का Price बढ़ता हैं | यदि उस कंपनी को नुकसान होता हैं तो आपको भी नुकसान होता हैं | सबसे बड़ी बात यह हैं की आप कम पैसो में किसी भी कंपनी के पार्टनर बन सकते हो |

Note -: जिस कंपनी के शेयर आपने ख़रीदे हैं और उस कंपनी को अभी नुकसान हो रहा हैं , लेकिन यदि आप अपने शेयर को अभी नहीं बेचते हो तो आपको नुकसान नहीं होगा | जब उस कम्पनी को फायदा हो तव आप अपने शेयर को बेच सकते हो |

घर बैठे काम करना -: 

Stock Market में यदि आप काम करते हो तो सबसे अच्छी बात आपको देखने को मिलती हैं की आप घर बैठकर सभी काम को अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन कर सकते हो | यदि आपको किसी कम्पनी के शेयर को खरीदना हैं तो आप एक सेकंड में खरीद सकते हो और यदि आपको किसी शेयर को बेचना हैं तो भी आप एक सेकंड में बेच सकते हो और आपका पैसा तुरंत आपके पास आ जाता हैं |

इस काम को करने के लिए आपको ज्यादा जगह की भी जरुरत नहीं हैं आप ये काम कही  बैठकर आसानी से कर सकते हो | सबसे अच्छी बात यह हैं की किसी को पता भी नहीं चलता की आप पैसा कहाँ से कमा रहे हो |

Stock Market में काम करने के लिए आपको बस एक मोबाइल या कंप्यूटर की जरूरत पढ़ती हैं इसी से आप सभी काम को कर सकते हो |

शेयर बाज़ार के नुकसान (Disadvantages of Stock Market) -:

दोस्तों हर सिक्के के दो पहेलु होते हैं यदि फायदा हैं तो नुकसान भी हैं आइये जानते हैं –

शेयर मार्केट में पैसा गमाना  -: 

शेयर बाज़ार में यदि आप बिना कुछ सीखे आ जाते हो तो आपको इस बाज़ार में लोस ही होता हैं, और आपने जीतनी भी अपनी सेविंग बचाई होगी वो सव आपकी यह खत्म हो जाती हैं | लेकिन यदि आप इस मार्केट को सीखकर, सही तरीके से समझकर आते हो तो आप इस मार्केट से पैसा कमा सकते हो |

बहुत सारे ऐसे लोग होते है जो यतो अपने दोस्तों या किसी को देखकर शेयर बाज़ार में आ जाते हैं और उनको ज्यादा कुछ आता भी नहीं है तो वो लोग इस बाज़ार से पैसा कमाना तो छोडो उल्टा पैसा गमा सकते हैं |

दोस्तों शेयर बाज़ार से पैसा कमाने के लिए आपको पहले सही तरीके से इस मार्केट को सीखना होगा | उसके बाद आपको इस बाज़ार में पहले कम पैसो से शेयर को खारीद और बेच सकते हैं और घीरे – धीरे इस मार्केट को आप खुद समझ सकते हो, की कैसे काम करता हैं |

निष्कर्ष -:

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको Share Market Kya Hai और इससे आप पैसा कैसे कमा सकते हो और कितना पैसा कमा सकते हो इन सबके बारे में हमने आपको जानकारी दी | दोस्तों Stock Market रिस्की हैं तो आपको इसमें सोच समझकर काम करना चाहिए |

 

इन्हें भी पढ़ सकते हैं -:

Leave a Comment