टॉप – 5 कंप्यूटर कोर्स – Best Computer Courses After 12th

दोस्तों आजकल कंप्यूटर की डिमांड कितनी तेजी से बढ़ रही है यदि आपको कंप्यूटर की नॉलेज नहीं है या आपको कंप्यूटर नहीं आता तो आपको एक अच्छी जॉब को पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है | दोस्तों आजकल छोटी कंपनी से लेकर बड़ी कंपनी सब डिजिटल हो रहे हैं आने वाले समय में कंप्यूटर स्किल की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाएगी | दोस्तों ऐसे में आपके पास कंप्यूटर की स्किल का होना बहुत जरूरी है |

दोस्तों यदि आपने 12th पास कर लिया है आज हम आपके लिए टॉप – 5 Best Computer Courses लेके आए हैं | आप 12वीं के बाद कर सकते हो | तो दोस्तों आइए जानते हैं वह कौन से Best Computer Courses After 12th के बाद आप कर सकते हो | दोस्तों इन टॉप 5 Best Computer Courses की डिमांड आने वाले समय में बहुत ज्यादा होने वाली है |

दोस्तों इन कंप्यूटर कोर्स को करने के बाद आप एक अच्छी सैलरी वाली जॉब किसी भी कंपनी में आसानी से पा सकते हैं यदि आप जॉब नहीं करना चाहते तो आप खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं | तो आइए दोस्तों जानते हैं |

Best Computer Courses After 12th

Best Computer Courses After 12th
Best Computer Courses After 12th

 

दोस्तों जो हम आपको टॉप 5 Best Computer Courses बता रहे हैं, यदि आप इन कोर्स में से किसी एक कोर्स को कर लेते हो सही तरीके से तो आप भी अच्छी सैलरी वाली जॉब किसी भी कंपनी में कर सकते हो | यदि आप जॉब नहीं करना चाहते तो आप अपना खुद का बिजनेस भी कर सकते हो बस आपको इन कोर्स को सही तरीके से सीखना चाहिए |

तो दोस्तों आइए जानते हैं कि स्टेप बाय स्टेप बुक कौन सी टॉप 5 Best Computer Courses है –

1. Graphic Designing Course ( ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स ) -:

Best Computer Courses After 12th
Best Computer Courses After 12th

 

ग्राफिक डिजाइन की सहायता से हम किसी वस्तु के आकार उसके स्थान एवं उसकी संरचना में परिवर्तन कर सकते हैं |

जैसे -: 

  • किसी कंपनी या बिजनेस का लोगो बनाना हो तो वह आप ग्राफिक डिजाइनिंग की मदद से एक सही तरीके से लोगो को डिजाइन कर सकते हैं |
  • यदि आपको किसी भी कंपनी का बैनर बनाना हो प्रचार के लिए तो वह भी आप ग्राफिक डिजाइनिंग की मदद से सही तरीके से बना सकते हैं |
  • यदि आपको सोशल मीडिया के लिए कोई भी थंबनेल बगैरा बनाना हो तो वह भी आप सही तरीके से ग्राफिक डिजाइनिंग की मदद से बना सकते हैं |
  • यदि आपको किसी भी वेबसाइट को डिजाइन करना हो सही तरीके से तो वह भी आप ग्राफिक डिजाइनिंग की मदद से बड़े ही आसानी से कर सकते हैं |
Graphic Designing Course करने के बाद Job कहाँ – कहाँ कर सकते है -:

दोस्तों ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स को करने के बाद आप कहाँ – कहाँ Job कर सकते हैं आइए जानते हैं -:

जैसे -:

  • विज्ञापन एजेंसी
  • न्यूज़पेपर कंपनी
  • एडवरटाइजिंग एजेंसी
  • इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
  • एनिमेशन फिल्म
  • फ्री लैंसिंग
  • सोशल मीडिया क्रिएटर
  • लोगो डिजाइनर
  • मार्केटिंग डिजाइनर
  • क्रिएटिव आर्ट डिजाइनर
  • पैकिंग डिजाइनर
  • वेब डिजाइनर

दोस्तों आदि जैसी जगह पर आप एक अच्छी सैलरी में काम कर सकते हो  | यदि आप जॉब नहीं करना चाहते तो आप खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं सोशल मीडिया पर अपना चैनल बनाकर दूसरे लोगों को सिखा कर, कोर्स बनाकर कोर्स को बेचकर आप इन सारे काम से लाखों रुपए महीने कमा सकते हैं |

2. Animation Course ( एनीमेशन कोर्स ) -:

Best Computer Courses After 12th
Best Computer Courses After 12th

 

एनिमेशन कोर्स वह कोर्स है जिसमें भ्रम उत्पन्न करने और स्त्रियों को गत में बदलाव की तकनीकों का अध्ययन शामिल है | इसमें स्थैतिक छवियों को तेजी से स्थानांतरित करके भ्रम और बदलने की एक प्रक्रिया है जो एक दूसरे से थोड़ी अलग होती है | जैसे – दोस्तों अपनी भाषा में कहें तो जैसे कि आपको पता होगा कोई भी कार्टून होते हैं कार्टून कि आप वीडियो देखते हो तो वह कार्टून चलते हैं बोलते हैं वह सब एनिमेशन का कमाल होता है |

Animation Course करने के बाद Job कहाँ – कहाँ कर सकते है -:

दोस्तों एनिमेशन कोर्स करने के बाद आप कहां-कहां जॉब कर सकते हैं आइए जानते हैं -:

  • टीवी चैनल
  • एड एजेंसी
  • गेम इंडस्ट्रीज
  • वेब इंडस्ट्रीज
  • फ्री लैंसिंग
  • कार्टून इंडस्ट्रीज
  • सोशल मीडिया

आप जगह पर आप एक अच्छी सैलरी वाली जॉब कर सकते हैं | दोस्तों यदि आप जॉब नहीं करना चाहते तो आप खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं

जैसे यदि आप सोशल मीडिया पर काम करते हैं तो आप लोगों को सिखा कर कोर्स बनाकर कोर्स को बेचकर आदि तरीकों से आप एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं |

 

इन्हें  ही पढ़े

 

3. Web Development Course ( वेब डेवलपमेंट कोर्स ) -:

 Best Computer Courses After 12th
Best Computer Courses After 12th

 

दोस्तों वेब डेवलपमेंट कोर्स में आपको इंटरनेट के लिए वेबसाइट, सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन आदि बनाने के बारे में सिखाया जाता है |  वेब डेवलपमेंट में केवल वेबसाइट को डिजाइन नहीं किया जाता बल्कि इसमें कोडिंग और प्रोग्रामिंग भी की जाती है |  जब आप इंटरनेट पर किसी जानकारी के लिए सर्च करते हैं तो आपको अनेक वेबसाइट दिखाई देती हैं उन सबको वेब डेवलपमेंट कोडिंग द्वारा बनाया जाता है |

Web Development Course करने के बाद Job कहाँ – कहाँ कर सकते हैं -:

दोस्तों वेब डेवलपमेंट कोर्स करने के बाद आपको जॉब कहां-कहां मिलती है आइए जानते हैं –

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • वेब डेवलपर
  • सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट
  • वेबसाइट क्रिएटर
  • फ्री लैंसिंग
  • सोशल मीडिया क्रिएटर
  • प्रोजेक्ट मैनेजर

आज जैसे कई पदों के लिए जॉब ऑफर किए जाते हैं और इस कोर्स को करने के बाद आप एक अच्छी सैलरी वाली जॉब को कर सकते हैं | दोस्तों यदि आप जॉब नहीं करना चाहते तो आप सोशल मीडिया पर भी काम कर सकते हैं घर बैठकर और लाख और पर महीने कमा सकते हैं |

4. Digital Marketing Course ( डिजिटल मार्केटिंग कोर्स ) -:

Best Computer Courses After 12th
Best Computer Courses After 12th

 

दोस्तों इंटरनेट पर अनेक तरह मार्केटिंग स्ट्रेटजी को अपनाना होता है | दोस्तों आसान भाषा में कहें तो डिजिटल तरीके से व्यापार की मार्केटिंग करना डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है | और डिजिटल मार्केटिंग को सीखने के लिए जो कोर्स होता है, उसे डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कहते हैं |

Digital Marketing Course करने के बाद Job कहाँ – कहाँ कर सकते है -:

दोस्तों आइए जानते हैं डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को करने के बाद आप किस – किस में  जॉब मिलती है या आप किस किस में जॉब कर सकते हो –

  • सोशल मीडिया मैनेजर
  • कंटेंट मार्केटर
  • ई-कॉमर्स मैनेजर
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
  • वेबसाइट क्रिएटर
  • फ्री लॉन्चिंग

आप जैसी जगह पर आप एक अच्छी सैलरी वाली जॉब कर सकते हैं | दोस्तों यदि आप जॉब नहीं करना चाहते या आपको जॉब नहीं मिलती तो आप खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं | जैसे – सोशल मीडिया पर काम करके घर बैठकर लाखो रुपये महीने कमा सकते हैं, जो भी आपने सीखा है लोगों को सिखा कर |

5. App Development Course ( एप डेवलपमेंट कोर्स ) -:

Best Computer Courses After 12th
Best Computer Courses After 12th

 

दोस्तों एप डेवलपमेंट का मतलब है एप को डिजाइन करने से लेकर उसे संपूर्ण रूप से यूजर के लिए तैयार करना इत्यादि एप डेवलपमेंट के तहत सिखाया जाता है | एप डेवलपमेंट एक ऐसा कांसेप्ट होता है जिसमें ऐप को डिजाइन करना, ऐप में कोडिंग करना, ऐप को मेंटेन करना इत्यादि प्रक्रिया शामिल होती है | दोस्तों आसान भाषा में कहें तो जो भी आप मोबाइल इस्तेमाल करते हो उसमें जो भी एप्लीकेशन होती हैं उन एप्लीकेशन को बनाया जाता है उसे ही हम एप डेवलपमेंट कहते हैं |

App Development Course  करने के बाद Job किस – किस  में कर सकते हो -:  
  • आईटी कंपनी
  • इ कॉमर्स कंपनी
  • टेलीकॉम कंपनी
  • एप क्रिएटर
  • फ्रीलांसर

आदि जैसी जगह पर एक अच्छी सैलरी वाली जॉब को कर सकते हैं | दोस्तों यदि आप जॉब नहीं करना चाहते यह आपको जॉब नहीं मिलती तो आप खुद का भी ऐप बनाकर एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |

Conclusion – निषकर्ष 

तो दोस्तों ये थे टॉप – 5 Best Computer Courses जिन्हें आप 12th के बाद बड़े ही आसानी से कर सकते हो | दोस्तों वैसे तो आप 10th के बाद भी कर सकते हो | लेकिन बेहतर होगा 12 th के बाद करें तो आप सही तरीके से कर पाएंगे समझ भी पाएंगे और अच्छे से सीख पाएंगे |

दोस्तों इन कोर्स की डिमांड आने वाले समय में काफी ज्यादा होने वाली है इसीलिए दोस्तों मैंने आपको यह कोर्स बताएं ताकि यदि आप इनको स्कोर करते हो तो आपका टाइम खराब ना हो बल्कि आपको एक फायदा हो |

दोस्तों इन कोर्स को करने के बाद यदि आपको जॉब नहीं मिलती यह आप जॉब नहीं करना चाहते तो आप घर बैठकर बड़े ही आसानी से सोशल मीडिया पर काम करके लाखों रुपए महीने कमा सकते हो यानी जो आपने सीखा है वही चीज लोगों को सिखा कर | दोस्तों आप यकीन नहीं करेंगे ऐसे बहुत सारे लोग हैं सोशल मीडिया पर जो शायद है यदि वह जॉब करते तो उसमें इतना पैसा नहीं कमा पाते वह इन सोशल मीडिया से कमा रहे हैं वह भीतर बैठकर | तो दोस्तों को कमा सकते हैं तो आप क्यों नहीं कमा सकते एक बार कोशिश जरूर करें |

 

 

इन्हें भी पढ़ सकते हैं -:

Leave a Comment