PDF – Intraday Trading Kya Hai – सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है Intraday Trading Kya Hai और आप इससे पैसा कैसे कमा सकते हो | Intraday Trading करने के लिए आपको क्या – क्या सीखने की जरुरत पड़ती हैं | दोस्तों Intraday Trading के बारे में हम आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वालें हैं | दोस्तों हम आपको Intraday Trading की PDF देने वाले हैं, जिसमे आपको कम्पलीट जानकारी मिल जाएगी |

Intraday Trading Kya Hai

Intraday Trading Kya Hai

Introduction -परिचय -:

Intraday Trading को Day Trading भी कहाँ जाता हैं | इस प्रकार की ट्रेडिंग में किसी भी Share को एक ही दिन में ख़रीदा और बेचा जाता हैं | यदि आप सुबह Share को खरीदते हो तो आपको शाम 3:15 तक बेचना पड़ेगा, यदि आप नहीं बेचते हो तो आपका Broker खुद बेच देगा, फिर चाहे आपको प्रॉफिट हो या लोस हो | Intraday Trading एक ही दिन में की जाती हैं, इसीलिए आपको Intraday Trading में ज्यादातर शेयर 5 गुना सस्ते मिल जाते हैं | जिसकी बजह से आप कम पैसो में ज्यादा शेयर को खरीद सकते हो |

Intraday में आप दो प्रकार से ट्रेडिंग कर सकते हो –

  1. यदि आपको लगता हैं की किसी शेयर की कीमत बढ़ने वाली हैं तो आप उस शेयर को खरीद सकते हो और जब शेयर की कीमत बढ़ जाये तो आप उसे बेच सकते हो और प्रॉफिट कमा सकते हो |
  2. यदि आपको लगता हैं की शेयर की कीमत गिरने वाली हैं तो आप उस शेयर को बेच सकते हो और जब शेयर की कीमत गिर जाये तो आप उन शेयर को खरीद सकते हो | इसे हम Short Selling बोलते हैं |

Note -: भलेही आपने वो शेयर ख़रीदे न हो तो भी बेच सकते हो | इस काम में आपकी मदद आपका Broker करता हैं, लेकिन आपको बाद में वोही शेयर को खरीद कर देना होगा |

Intraday में शेयर खरीदते समय आने वाले कुछ शब्द

Limit -:

स्टॉक मार्केट में जब आप किसी भी शेयर को खरीदते हो तो उस समय आपको Limit ऑप्शन दिखाई देता हैं, इसका मतलव होता हैं जो शेयर आप खरीद रहे हो और उसकी कीमत अभी मान लो 100 चल रही हैं और आपको लगता हैं ये कीमत 100 से कुछ कम हो सकती हैं तो आप वो नंबर Limit में डाल सकते हो, और शेयर को खरीदने का आर्डर लगा सकते हो | जब शेयर की कीमत उस नंबर पर आएगी तो आपका आर्डर कन्फर्म हो जायेगा यानि आपका शेयर खरीद जायेगा |

Market -:

स्टॉक मार्केट में जब आप किसी भी शेयर को खरीदते हो तो उस समय आपको Market ऑप्शन दिखाई देता हैं, इसका मतलव होता हैं जो शेयर आप खरीद रहे हो और मान हो उसकी कीमत 100 चल रही हैं और आप उसी कीमत पर शेयर को खरीदना चाहते हो तो आप Market वाले ऑप्शन को सेलेट करके शेयर खरीद सकते हो |

Stop Loss -:

स्टॉक मार्केट में जब आप किसी भी शेयर को खरीदते हो तो उस समय आपको नीचे Stop Loss का ऑप्शन दिखाई देता हैं | आप Stop Loss को शेयर खरीदने के बाद भी लगा सकते हो | इस ऑप्शन का मतलव होता हैं, यदि मान लो आपको लगता है किसी शेयर की कीमत बढेगी और आपने उस शेयर को 100 में खरीद लिया और 90 रु का Stop Loss लगा दिया तो अब शेयर भलेही बढ़ने की जगह 50 रु गिर जाये या 90 रु भी गिर जाये तो भी आपको सिर्फ 10 रु का ही Loss होगा क्योकि आपने Stop Loss में 90 रु डाल कर रखे थे और स्टॉक मार्केट को बता दिया की शेयर की कीमत यदि 100 रु से 90 रु आये तो मेरा शेयर खुद सेल हो जाये |

Target -:

स्टॉक मार्केट में जब आप किसी भी शेयर को खरीदते हो तो उस समय आपको नीचे Target  का ऑप्शन दिखाई देता हैं | आप Target को शेयर खरीदने के बाद भी लगा सकते हो | इसका मतलव होता हैं शेयर को खरीदने के बाद आप शेयर की कितनी कीमत बढ़ने पर बेचना चाहते हैं, वो नंबर आप Target ऑप्शन में डाल सकते हो |

Intraday Stock सेलेट कैसे करें

Choose Liquid Stock -:

ऐसे Stock जिनको आप आसानी से खरीद और बेच सके, जितनी भी बड़ी कंपनी के स्टॉक होते हैं वो सब Liquid होते हैं उन्हें आप आसानी से खरीद और बेच सकते हैं | जिनको हम Large Cap Company बोलते हैं |

Midium to High Volatility –:

ऐसे स्टॉक सेलेक्ट करें जिनकी कीमत ऊपर नीचे होनी चाहिए यानि शेयर की कीमत कम – ज्यादा होनी चाहिए तभी आपको फायदा होगा |

Follow Market Trend -:

किसी भी शेयर को सेलेक्ट करने से पहले उसके Trend को जरुर पता करें की शेयर Up Trend में हैं या Down Trend में | यदि Up Trend में है तो आप शेयर को खरीद सकते हो और Down Trend में हैं तो आप शेयर में Short Sale कर सकते हो |

Avoid Small Cap & Penny Stock -:

ऐसे स्टॉक जो छोटी कंपनी से जुड़े होते है, जिनमे Liquidity की कमी होती हैं | जिसका मतलव हैं की बाज़ार में कुछ ही लोग खरीददार हैं और ऐसे स्टॉक को बेचना मुश्किल हो जाता हैं

Intraday Trading से पैसा कमाने के लिए आपको बहुत सारी चीज़े                                    देखनी पड़ती है

  • Candle & Candlestick Pattern  को देखना

कैंडलस्टिक & चार्ट पैटर्न PDF

  • Chart Pattern को देखना

कैंडलस्टिक & चार्ट पैटर्न PDF

  • Chart में अलग – अलग Indicators को लगाना और देखना

Stock Market Indicators PDF

Note -: स्टॉक मार्केट में कोई भी तरीका (Strategy) 100% काम नहीं करता है |

Intraday Trading की PDF कैसे डाउनलोड करें 

Intraday Trading की PDF को फ्री में डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे इसी PDF का प्रीव्यू दिखाई देगा उसके नीचे PDF Download Now का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो |

PDF Preview 

PDF Download Now

 

इन्हें भी पढ़ सकते हैं -:

Leave a Comment