मोबाइल के कवर में पैसा रखने से जा सकती हैं जान ? – Mobile Tips And Tricks In Hindi

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Mobile Tips And Tricks In Hindi में कुछ जानकरी देने वाले हैं जो आपको जरुर पता होनी चाहिए |

दोस्तों भले ही आप नोटों को अपने फोन के कवर के पीछे सवाल कर रखते हो लेकिन आपकी यह आदत की वजह से आपको बहुत नुकसान हो सकता है आइए जानते हैं कैसे –

दोस्तों जुगाड़ के मामले में भारतीय सबसे आगे हैं समय और जरूरत के हिसाब से हम लगभग हर परिस्थिति में जुगाड़ खुद ही लेते हैं | दोस्तों ऐसी ही एक जुगाड़ है स्मार्टफोन के कवर में नोट रखने की | कई बार देखा गया है कि लोग अपने मोबाइल कवर के पीछे नोट, सिक्के और चाबियां समेत कई चीजें रखते हैं | हालांकि इस तरह का जुगाड़ हमारी जान के लिए जो जोखिम भी हो सकता है |

दोस्तों भले ही आप नोटों को अपने फोन पर कवर के पीछे रखते हो लेकिन आपकी यह आदत बेहद खतरनाक साबित हो सकती है | आइए जानते हैं, कि मोबाइल के कवर में इन चीजों को रखने से क्या हो सकता है |

Mobile Tips And Tricks In Hindi

Mobile Tips And Tricks In Hindi
Mobile Tips And Tricks In Hindi

मोबाइल में लग सकती है आग -:

दोस्तों आजकल मोबाइल फोन में आग लगना क्या ब्लास्ट होना आम बात हो गई है | लेकिन इसके पीछे का कारण कहीं ना कहीं हमारी लापरवाही भी हो सकती है | दोस्तों अक्सर फोन के ज्यादा गर्म होने के कारण इस में आग लगती है |

दोस्तों फोन का ज्यादा इस्तेमाल या गलत तरीके से चार्जिंग करना भी आग लगने का कारण बनता है | आमतौर पर फोन में आग तब लगती है जब उसके प्रोसेसर या बैटरी पर ज्यादा दबाव पड़ता है | इसके अलावा गलत तरह के फोन कवर के कारण आग लगने का भी खतरा रहता है क्योंकि इससे फोन का ज्यादा दबाव पड़ता है |

 

👉इन्हें भी पढ़े =:

 

मोबाइल के कवर से बढ़ता है तापमान -:

दोस्तों कई एक्सपर्ट फोन को बिना कवर के इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं | इसके पीछे फोन  का ज्यादा गर्म होना प्रमुख कारण बताया जाता है | सिर्फ इतना ही नहीं फोन के कवर का असर प्रोसेसर पर भी पड़ सकता है और वह ओवरहीट हो सकता है |

फोन के कवर पर ज्वलनशील चीजें रखने से बचना चाहिए | बहुत सारे लोग अपने मोबाइल के कवर के पीछे नोट या सिखें रख लेते है और मोबाइल का प्रोसेसर ज्यादा गर्म होने पर नोट में आग लग सकती है यह तरीका इतना खतरनाक है कि अधिक तापमान के कारण फोन फट भी सकता है |

दोस्तों मोबाइल फोन से निकलने वाली हीट को ब्लॉक कर देता है जिससे फोन जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है और यह दुर्घटना का कारण बनता है | ऐसे में कोशिश करें कि फोन के कवर पर कुछ भी ना रखें और फोन पर किसी भी तरह का टाइट कवर न  लगाएं |

Conclusion – निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट में जाना मोबाइल के कवर में कुछ भी रखने इसे क्या हो सकता हैं | दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताएं | और अपनी रह जरुर दे |

दोस्तों इसी प्रकार की और भी जानकारी पढ़ने के लिए आप हमसे Telegram पर जुड़ सकते हो | जुड़ने के लिए आपको राईट साइड में Join Telegram का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप हमसे जुड़ सकते हो |

 

इन्हें भी पढ़ सकते हैं -:

Leave a Comment