Mobile Kharidte Samay Kya Dekhe |
दोस्तों आजकल स्मार्टफोन इन्सान की जिंदगी का अहम् हिस्सा बन चूका हैं | बाजार में नए नए प्रकार के स्मार्टफोन आते रहते हैं ऐसे में हम कंफ्यूज हो जाते हैं की आखिर हम कौन सा स्मार्टफोन ख़रीदे और कौन सा न ख़रीदे तो दोस्तों आज में आपको कुछ टिप्स और ट्रिक के बारे में बताने बाला हूँ जिसकी मदत से आप एक सही स्मार्ट खरीद सकते हैं |
तो आइये दोस्तों समझ लेते हैं ही आखिर ये कौन से टिप्स एंड ट्रिक हैं –
Mobile Kharidte Samay Kya Dekhe
1. स्मार्टफोन की बॉडी
Mobile Kharidte Samay Kya Dekhe |
दोस्तों स्मार्टफोन की बॉडी आजकल अलग – अलग प्रकार की आ रही हैं यदि आप स्मार्टफोन की बॉडी प्लास्टिक बलि लेते हैं तो बहुत अच्छा रहेगा इसमे फोन गिर जाए तो टूटने का खतरा बहुत कम रहता हैं यदि आप ग्लास कोटेड बॉडी बाला लेते हैं तो इसमे टूटने का खतरा बहुत ज्यादा रहता हैं |
2. स्मार्टफोन का प्रोसेसर
Mobile Kharidte Samay Kya Dekhe |
दोतो स्मार्टफोन का प्रोसेसर बहुत मायने रखता हैं यदि आपको अच्छे फ़ोन का प्रोसेसर मिलाता हैं तो आपके फ़ोन की स्पीड बहुत अच्छी रहती हैं प्रोसेसर आजकल बजार में बहुत सारे मिल जायेगे आपको लेकिन आज में आपको कुछ सही प्रोसेसर के बारे में बताने बाला हूँ |
बेहतर परफोर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 730G से लेकर 865 तक के प्रोसेसर वाला फोन ले सकते हो |
3. स्मार्टफोन का कैमरा
Mobile Kharidte Samay Kya Dekhe |
दोस्तों आजकल देखा जाए तो कैमरा लगभाग सभी कंपनी अच्छा दे रही हैं आप कैमरा अपने हिसाब से चुन सकते हैं |
4. स्मार्टफोन की बैटरी
दोस्तों आजकल मोबाइल में एक अच्छी बैटरी का होना बहुत जरुरी हैं दोस्तों बैटरी आप 4000 MAH या उससे उपर ले सकते हैं ताकि आप जो भी काम कर रही हैं अच्छी तरह से कर सके |
5. स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम
दोस्तों फ़ोन में ऑपरेटिंग सिस्टम यदि एंड्राइड स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो कम से कम आपके मोबाइल में एंड्राइड पाई 9.0 तो होना ही चाहिए इससे ऊपर जा सकते हैं लेकिन नीचे जाना बहुत बेकार हैं आप समझ सकते हो |
तो दोस्तों ये कुछ थी टिप्स एंड ट्रिक मुझे उम्मीद हैं आपको पसंद आएगी
UP Police Bharti 2022
O Leval Computer Course PDF
SSC Solved Paper PDF Download in English
Complete Geometry Notes PDF Download in Hindi
SSC GD Practice Set PDF Download in Hindi
UPSSSC Pet Exam Practice Set PDF Download
Current Affairs
Study Material
Railway
click here