ये 5 संकेत बताते हैं की फटने वाला हैं आपका फोन | Mobile Tips & Tricks

दोस्तों हम आपको बता दे की लगभग सभी ब्रांड के फ़ोन में आग लग जाती हैं और मोबाइल बम की तरह फट सकता हैं | दोस्तों आपने देखा भी होगा की अक्सर गर्मी में हर ब्रांड के मोबाइल बहुत ही गर्म हो जाते हैं और ऐसा लगता हैं की अभी हमारा मोबाइल फटने वाला हैं | दोस्तों यह एक बहुत ही बड़ा सवाल हैं की आखिर हम कैसे पता करे की हमारा फोन फटने वाला हैं या उसमे आग लगाने वाली हैं | दोस्तों हम आपको ये 5 कारण बताने वाले हैं जिससे आप पता लगा सकते हो तो आइये जानते हैं ………..

Mobile Tips & Tricks

Mobile Tips & Tricks
Mobile Tips & Tricks

 

दोस्तों स्मार्टफोन फटने और आग लगने की रिपोर्ट हर मौसम में आती हैं लेकिन इसकी संख्या सबसे ज्यादा गर्मी में बढ़ जाती हैं, दोस्तों किसी भी ब्रांड का मोबाइल हो आग सभी में लग सकती हैं यदि आपने सही प्रकार से इस्तेमाल नहीं किया तो ऐसा हो सकता हैं | दोस्तों आइये हम आपको 5 कारण बताते हैं जिनसे आपका मोबाइल फट सकता हैं |

बैटरी का फूलना

दोस्तों अगर आपको लगता हैं की आपके फ़ोन की बैटरी फुल गयी हैं या फिर फ़ोन के बेक पैनल पर कोई उभार नजर आ रहा हैं तो सावधान हो जयो | ऐसी स्थिति में बैटरी के फटने की संभावना बहुत ज्यादा होती हैं | यदि आपको ऐसा लगता हैं तो एक बार सर्विस सेंटर पर जाकर अपने मोबाइल को जरूर टेस्ट कराये |

फ़ोन का ज्यादा गर्म होना 

दोस्तों यदि आपका फ़ोन बार – बार ज्यादा गर्म हो तो आपको उसे सर्विस सेंटर पर लेकर जाये | दोस्तों आपको अपने फ़ोन को चार्ज करते समय चलाना नहीं हैं और उसमे डाटा, hotspot, blutooth आदि जैसी चीजो को बंद करें और नहीं फोन पर बात करें और कोशिस ये करे की अपने मोबाइल को चार्ज करते समय फोन का कवर जरुर निकाल दे |

गर्म जगह पर फोन चार्ज न करें 

दोस्तों अपने मोबाइल को हमेशा कम तापमान पर ही चार्ज करें, क्योकि चार्जिंग के दोरान फ़ोन गर्म हो जाता हैं और ज्यादा गर्म होने पर फट भी सकता हैं | दोस्तों अपने फ्रीज़ के ऊपर कभी भी फ़ोन को चार्ज पर न लगाये |

पानी में गिरने पर मेकेनिक को दिखाए 

दोस्तों कई बार किसी कारण से फोन पानी में गिर जाता हैं तो हम खुद ही मैकेनिक बन जाते हैं और उसे रिपेयर करने लगते हैं जो की गलत हैं | पानी में गिरने के बाद फोन में कई सारी दिक्कत आ सकती हैं | यह तक की बैटरी में शोर्ट सर्किट भी हो सकता हैं | दोस्तों घर पर मोबाइल को रिपेयर करने से बचे |

फ़ोन को बार – बार गिरने से बचाए 

फ़ोन के बार – बार गिरने से भी  बैटरी ख़राब होती हैं और उसके बाद उसमे आग लग सकती हैं | ऐसे में अपने मोबाइल का ख्याल जरुर रखें |

 

इन्हें भी पढ़ सकते हैं -:

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment