दोस्तों पहले लोग अपने मोबाइल को लंबे समय तक इस्तेमाल करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होता एक सर्वे के मुताबिक लोग अब एक-दो साल में अपने मोबाइल को बदल देते हैं | दोस्तों इसका बड़ा कारण यह है की मार्केट में हर रोज नए-नए फोन लॉन्च हो रहे हैं जिनमें नए-नए फीचर्स मिलते हैं | पुराने स्मार्टफोन को बेचना बहुत ही आसान हो गया है | दोस्तों अब आप घर बैठे अपने पुराने फोन को ऑनलाइन भी बेच सकते हैं, लेकिन फोन बेचने से पहले आपको कई बातों को ध्यान रखना होगा वरना आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं | तो दोस्तों लिए जानते हैं वह कौन-कौन सी बातें हैं |
1. UPI App को डिलीट करें -:
मोबाइल को बेचने से पहले अपने फोन में मौजूद सभी तरह की यूपीआई और पेमेंट एप्स को डिलीट करें और उसके डाटा को भी डिलीट करें | यदि आप डिलीट नहीं करेंगे तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है |
2. कॉल & मेसेज
दोस्तों अपने मोबाइल को किसी को बेचने से पहले कॉल और मैसेज हिस्ट्री को जरुर डिलीट करें | यह बहुत जरूरी होता है मैसेज को ध्यान से देखें और डिलीट करें मैसेज में कोई बहुत जरूरी मैसेज भी हो सकता है |
3. बैकअप
दोस्तों अपने फोन को बेचने से पहले उसमें मौजूद डाटा का बैकअप जरूर ले | बैकअप के लिए गूगल फोटोज, गूगल ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव, ड्रॉपबॉक्स या किसी दूसरे क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं आप चाहे तो एक्सटर्नल ड्राइव में भी बैकअप ले सकते हैं |
4. लॉगआउट के बाद डिवाइस को रिसेट करें
दोस्तों मोबाइल बेचने से पहले उसमें मौजूद सभी तरह की अकाउंट को लॉगआउट करें | इसके बाद ही फैक्ट्री रिसेट करें | गूगल से लेकर फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, एप्स आदि अकाउंट को लॉगआउट करें | और पूरी तरह अपने फोन को रिसेट करें | तभी अपने मोबाइल को दूसरे को बेचे |
5. मेमोरी कार्ड
दोस्तों वैसे तो बहुत ही कम लोग अपने मोबाइल में अलग से मेमोरी कार्ड रखते हैं | लेकिन दोस्तों यदि आप अपने मोबाइल में मेमोरी कार्ड रखते हैं तो आपको अपने मोबाइल को बेचते समय अपने मेमोरी कार्ड को जरूर निकाल लेना है | यदि आप मेमोरी कार्ड को नहीं निकलते है तो आपके साथ कुछ भी हो सकता है, क्योंकि आपकी मेमोरी कार्ड में डॉक्यूमेंट, फोटोस और ही बहुत सारी चीज डली होती है |
6. सिम कार्ड और ईसिम
दोस्तों यदि आप सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उसे जरूर निकले और यदि आप ईसिम इस्तेमाल करते हैं तो इस सिम की प्रोफाइल जरूर डिलीट करें | फोन की सेटिंग से इसे डिलीट किया जा सकता है | यह दो कम दोस्तों आपको जरूर करने हैं तभी आप अपने मोबाइल को किसी दूसरे को बेचे |
7. Whatsapp बैकअप
दोस्तों पुराने फोन को बेचने से पहले अपने व्हाट्सएप का बैकअप जरूर ले क्योंकि व्हाट्सएप में तमाम तरह की निजी बातें और चैटिंग और डॉक्यूमेंट हो सकते हैं | दोस्तों बैकअप लेने का फायदा यह होगा कि जब आप नए फोन में व्हाट्सएप को इंस्टॉल करेंगे तो वहां आपकी चैट स्टोर हो जाएगी |
इन्हें भी पढ़ सकते हैं -:
- बैंक में जॉब कैसे पाए – Bank Me Job Kaise Paye
- ITI के बारे में पूरी जानकरी हिंदी में
- 10 बेस्ट तरीके फ्री में पैसा कमाने के
- गूगल से 5 लाख महीने कमाने के बेस्ट तरीके
- मोबाइल के कवर में पैसा रखने से जा सकती हैं जान ?
- टॉप – 5 कंप्यूटर कोर्स – Best Computer Courses After 12th
- Tally Course PDF In Hindi – सम्पूर्ण ज्ञान हिंदी में
- Final Account Kya Hota Hai – सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- Journal Entry Rules In Hindi -सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- Trial Balance Kya Hota Hai – सम्पूर्ण भाषा हिंदी में
- Ledger Kya Hai In Hindi – सम्पूर्ण भाषा हिंदी में
- आपका मोबाइल असली हैं या चोरी का इन तरीको से पता करें
- Journal Entries in Tally – 200 जर्नल एंट्री ( हिंदी + इंग्लिश )
- MS Word Notes PDF Free Download – सम्पूर्ण हिंदी में
- MS Word Kya Hai – सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- MS PowerPoint in Hindi – सम्पुण जानकारी हिंदी में
- Photoshop Kya Hai – सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- Computer Basic Course Book Download PDF – बिलकुल फ्री
- 100% फ्री Download करें – Basic Computer Course PDF In Hindi
- MS Word Notes PDF Free Download – सम्पूर्ण हिंदी