पुराना Mobile बेचने से पहले ? ये 7 काम जरुर करें – Mobile Tips ASnd Tricks In Hindi

Mobile Tips ASnd Tricks In Hindi
Mobile Tips ASnd Tricks In Hindi

 

दोस्तों पहले लोग अपने मोबाइल को लंबे समय तक इस्तेमाल करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होता एक सर्वे के मुताबिक लोग अब एक-दो साल में अपने मोबाइल को बदल देते हैं | दोस्तों इसका बड़ा कारण यह है की मार्केट में हर रोज नए-नए फोन लॉन्च हो रहे हैं जिनमें नए-नए फीचर्स मिलते हैं | पुराने स्मार्टफोन को बेचना  बहुत ही आसान हो गया है |  दोस्तों अब आप घर बैठे अपने पुराने फोन को ऑनलाइन भी बेच  सकते हैं, लेकिन फोन बेचने से पहले आपको कई बातों को ध्यान रखना होगा वरना आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं |  तो दोस्तों लिए जानते हैं वह कौन-कौन सी बातें हैं |

1. UPI App को डिलीट करें -: 

Mobile Tips ASnd Tricks In Hindi
Mobile Tips ASnd Tricks In Hindi

 

मोबाइल को बेचने से पहले अपने फोन में मौजूद सभी तरह की यूपीआई और पेमेंट एप्स को डिलीट करें और उसके डाटा को भी डिलीट करें | यदि आप डिलीट नहीं करेंगे तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है |

2. कॉल & मेसेज  

Mobile Tips ASnd Tricks In Hindi
Mobile Tips ASnd Tricks In Hindi

 

दोस्तों अपने मोबाइल को किसी को बेचने से पहले कॉल और मैसेज हिस्ट्री को जरुर डिलीट करें | यह बहुत जरूरी होता है मैसेज को ध्यान से देखें और डिलीट करें मैसेज में कोई बहुत जरूरी मैसेज भी हो सकता है |

3. बैकअप 

Mobile Tips ASnd Tricks In Hindi
Mobile Tips ASnd Tricks In Hindi

 

दोस्तों अपने फोन को बेचने से पहले उसमें मौजूद डाटा का बैकअप जरूर ले | बैकअप के लिए गूगल फोटोज,  गूगल ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव, ड्रॉपबॉक्स या किसी दूसरे क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं आप चाहे तो एक्सटर्नल ड्राइव में भी बैकअप ले सकते हैं |

4. लॉगआउट के बाद डिवाइस को रिसेट करें 

Mobile Tips ASnd Tricks In Hindi
Mobile Tips ASnd Tricks In Hindi

 

दोस्तों मोबाइल बेचने से पहले उसमें मौजूद सभी तरह की अकाउंट को लॉगआउट करें  | इसके बाद ही फैक्ट्री रिसेट करें  | गूगल से लेकर फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, एप्स आदि अकाउंट को लॉगआउट करें | और पूरी तरह अपने फोन को रिसेट करें | तभी अपने मोबाइल को दूसरे को बेचे |

5. मेमोरी कार्ड 

Mobile Tips ASnd Tricks In Hindi
Mobile Tips ASnd Tricks In Hindi

 

दोस्तों वैसे तो बहुत ही कम लोग अपने मोबाइल में अलग से मेमोरी कार्ड रखते हैं |  लेकिन दोस्तों यदि आप अपने मोबाइल में मेमोरी कार्ड रखते हैं तो आपको अपने मोबाइल को बेचते समय अपने मेमोरी कार्ड को जरूर निकाल लेना है | यदि आप मेमोरी कार्ड को नहीं निकलते है तो आपके साथ कुछ भी हो सकता है,  क्योंकि आपकी मेमोरी कार्ड में डॉक्यूमेंट, फोटोस और ही बहुत सारी चीज डली होती है |

6. सिम कार्ड और ईसिम 

दोस्तों यदि आप सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उसे जरूर निकले और यदि आप ईसिम इस्तेमाल करते हैं तो इस सिम की प्रोफाइल जरूर डिलीट करें | फोन की सेटिंग से इसे डिलीट किया जा सकता है |  यह दो कम दोस्तों आपको जरूर करने हैं तभी आप अपने मोबाइल को किसी दूसरे को बेचे |

7. Whatsapp बैकअप 

Mobile Tips ASnd Tricks In Hindi
Mobile Tips ASnd Tricks In Hindi

 

दोस्तों पुराने फोन को बेचने से पहले अपने व्हाट्सएप का बैकअप जरूर ले क्योंकि व्हाट्सएप में तमाम तरह की निजी बातें और चैटिंग और डॉक्यूमेंट हो सकते हैं | दोस्तों बैकअप लेने का फायदा यह होगा कि जब आप नए फोन में व्हाट्सएप को इंस्टॉल करेंगे तो वहां आपकी चैट स्टोर हो जाएगी |

 

 

 

इन्हें भी पढ़ सकते हैं -:

 

Leave a Comment