दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं mobile chori hone par kya kare और आपको क्या करना चाहिए दोस्तों आपका मोबाइल खो जाता है या चोरी हो जाता हैं तो आपको तुरंत ये 5 काम करने चाहिए ताकि आपको कम से कम नुकसान हो | तो आइये जानते हैं वो कौन से 5 काम हैं जिनसे आपका फ़ोन भी मिल जायेगा |
Mobile Chori Hone Par Kya Kare
दोस्तों मोबाइल चोरी होना आजकल कोई बड़ी बात नहीं हैं रस्ते में चलते हुए किसी का भी फ़ोन छीना जा सकता हैं या गिर भी सकता हैं | यह घटना किसी के साथ भी हो सकती हैं | तो दोस्तों आज हम आपको 5 ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप भारी नुक्सान से बच सकते हो | तो आइये जानते हैं………..
मोबाइल को ट्रैक करें
- यदि आपका मोबाइल एंड्राइड हैं तो Find My Device app या साईट का इस्तेमाल करें | दोस्तों इसे किसी भी अन्य डिवाइस पर या कंप्यूटर पर जाकर android.com/find पर log in करके कर सकते हैं | यहाँ से आप अपने मोबाइल को फ़ॉर्मेट कर सकते हैं और यदि आपके मोबाइल को चोर ने बंद नहीं किया होगा और आपके मोबाइल में इन्टरनेट ओन होगा तो आप उसे लाइव ट्रैक भी कर सकते हैं |
- यदि iPhone हैं तो उसको ट्रैक करने के लिए Find My iPhone का इस्तेमाल करें | इसे भी आप किसी भी अन्य iOS डिवाइस या कंप्यटर पर जाकर icloud.com/find पर एक्सेस कर सकते हैं | इसकी मदद से आप अपने बंद फ़ोन को भी ट्रैक कर सकते हैं |
सिम कार्ड ब्लॉक करें
दोस्तों आपको जल्द से जल्द अपने मोबाइल सेवा प्रदाता को कॉल करके सिम कार्ड को तुरंत ब्लॉक कराये | इसका फायदा यह होगा की चोर आपके सिम कार्ड का दुरप्रायोग नहीं कर सकता हैं और आप कोई भी नयी मुसीबत में नहीं फसेंगे |
पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराये
दोस्तों ऐसी घटना होने पर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर FIR दर्ज कराये और IMEI नंबर को ब्लॉक करें | IMEI नंबर आपको फ़ोन के बॉक्स या बिल पर मिल जायेगे | यदि नहीं मिलते तो आप अपने मोबाइल में *#06# को प्रेस करके देख सकते हैं |
ऑनलाइन एकाउंट्स से log out करें
दोस्तों अपने सभी ऑनलाइन एकाउंट्स जैसे – Goolge Pay, Phone Pay, Social media, Banking app आदि सभी को आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन log out कर सकते हो |
इस पोर्टल पर सिकायत करें
दोस्तों सभी जरुरी जानकारी के साथ https://sancharsaathi.gov.in/sfc/ पर शिकायत करे | यहाँ आपसे Fir की कॉपी मांगी जाएगी | इस पोर्टल पर शिकायत करने के बाद मोबाइल मिलने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती हैं |
(Disclaimer -: दोस्तों यह जानकारी हमने आपको सिर्फ Amarujala.com से पढ़कर दी हैं हम इसका कोई भी दावा नहीं करते हैं )
इन्हें भी पढ़ सकते हैं -:
- बैंक में जॉब कैसे पाए – Bank Me Job Kaise Paye
- ITI के बारे में पूरी जानकरी हिंदी में
- 10 बेस्ट तरीके फ्री में पैसा कमाने के
- गूगल से 5 लाख महीने कमाने के बेस्ट तरीके
- मोबाइल के कवर में पैसा रखने से जा सकती हैं जान ?
- टॉप – 5 कंप्यूटर कोर्स – Best Computer Courses After 12th
- Tally Course PDF In Hindi – सम्पूर्ण ज्ञान हिंदी में
- Final Account Kya Hota Hai – सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- Journal Entry Rules In Hindi -सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- Trial Balance Kya Hota Hai – सम्पूर्ण भाषा हिंदी में
- Ledger Kya Hai In Hindi – सम्पूर्ण भाषा हिंदी में
- आपका मोबाइल असली हैं या चोरी का इन तरीको से पता करें
- Journal Entries in Tally – 200 जर्नल एंट्री ( हिंदी + इंग्लिश )
- MS Word Notes PDF Free Download – सम्पूर्ण हिंदी में
- MS Word Kya Hai – सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- MS PowerPoint in Hindi – सम्पुण जानकारी हिंदी में
- Photoshop Kya Hai – सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- Computer Basic Course Book Download PDF – बिलकुल फ्री