रेलवे में नोकरी कैसे पायें पूरी जानकरी – Railway Me Job Kaise Paye

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं Railway Me Job Kaise Paye दोस्तों यदि आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए क्या-क्या करना पड़ेगा और आपके पास क्या-क्या होना चाहिए और आपको कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए | दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको इन सब के बारे में कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं और बताने वाले हैं आपको रेलवे में नौकरी करने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा |

दोस्त यदि आपने गूगल पर सर्च किया है Railway Me Job Kaise Paye और आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पर आए हैं इस ब्लॉग पर आपको बिल्कुल डिटेल्स में सारी जानकारी देने वाले हैं, जिसको पढ़कर आप समझ जाएंगे की Railway Me Job Kaise Paye तो आईए जानते हैं |

Railway Me Job Kaise Paye

Railway Me Job Kaise Paye
Railway Me Job Kaise Paye

 

दोस्तों ऐसे छात्र जो दसवीं, बारहवीं या ग्रेजुएट को पूरा कर चुके हैं | उनके लिए रेलवे में बहुत सी जॉब निकलती रहती हैं | जिसमे अलग-अलग क्वालिफिकेशन मांगी जाती हैं | आप अपनी क्वालिफिकेशन के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं | आईए जानते हैं वह कौन-कौन सी जॉब है |

दोस्तों रेलवे में नौकरी करने का सपना लाखों ही नहीं बल्कि करोड़ों भारत के युवाओं का है | इसलिए हर वर्ष रेलवे द्वारा विभिन्न प्रकार के पदों के लिए भारतीय का आयोजन करवाया जाता है | और भारत के कोने-कोने से लाखों तथा करोड़ की संख्याओं में युवा आवेदन करते हैं | जिनमें से योग्य युवाओं  का सिलेक्शन हो जाता है | जबकि अधिकांश युवाओं को निराशा हाथ लगती है क्योंकि उनके पास बेहतरीन अनुभव नहीं है और रेलवे में काम करने से संबंध पदों के बारे में जानकारी नहीं होती तथा यह भी जानकारी नहीं होती की भी कौन से पद के लिए किस तरह की पढ़ाई करनी होती है | तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको कंप्लीट बताने वाले हैं की रेलवे में आप नौकरी कैसे पा सकते हैं |

रेलवे को भारत का सबसे बड़ा नियोक्ता कहा जाता है क्योंकि भारत में सबसे अधिक रोजगार भारतीय रेलवे उत्पन्न करता है | भारतीय रेलवे हर वर्ष तथा सदाबहार भारत में सबसे अधिक पदों के लिए चयनित करता है | आपको बता दे कि भारतीय रेलवे हर रोज 2 करोड़ से भी अधिक लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाता  है इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय रेलवे का नेटवर्क कितना बड़ा है और यहां पर काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या कितनी है यही वजह है कि अधिकांश युवा सरकारी नौकरी के तहत बेहतरीन करियर विकल्प चुनने के लिए भारतीय रेलवे का चयन करते हैं |

रेलवे में नोकरी कैसे पायें पूरी जानकरी – Railway Me Job Kaise Paye

दोस्तों रेलवे विभाग के पदों को चार भागों में विभाजित किया गया है – ग्रुप A, ग्रुप B, ग्रुप C, ग्रुप D दोस्तों इन ग्रुप में आप अपने क्वालिफिकेशन के हिसाब से फॉर्म को भर कर सकते हैं | दोस्तों लिए जानते हैं इन ग्रुप में कौन-कौन सी जॉब मिलती है, और किस ग्रुप का क्या मतलब होता है |

  • दोस्तों ग्रुप A, ग्रुप B ऑफिसर कैटेगरी के पद होते हैं ग्रुप ए के पदों पर नौकरी करने के लिए ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए तभी आप इन ग्रुप में नौकरी कर सकते हो |
  • दोस्तों रेलवे में ग्रुप B के पदों पर रेलवे द्वारा डायरेक्ट भर्ती नहीं की जाती हैं | रेलवे में ग्रुप C के पदों पर भर्ती किए गए कैंडिडेट को ही रेलवे द्वारा ग्रुप B के लिए प्रमोट किया जाता है |
  • दोस्तों रेलवे विभाग के ग्रुप C स्टार के पद पर नौकरी करने के लिए 12वीं या ग्रेजुएट होना जरूरी होता है | अलग-अलग पद के अनुसार एजुकेशन क्वालीफिकेशन व फिटनेस की जरूरत होती है | रेलवे के ग्रुप सी पदों पर RRB के द्वारा भर्ती की जाती है | यदि आप रेल विभाग के ग्रुप स्तर के पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो RRB की ऑफिशल वेबसाइट के जरिए नोटिफिकेशन चेक करते रहें तो आपको पता चल जाएगा कि कब job  निकलती है और आप उसे अप्लाई कर पाएंगे |
  • दोस्तों ग्रुप D के पद पर नौकरी के लिए 10वीं या ITI होना जरूरी है | तभी आप 10वीं के बाद रेलवे में नौकरी कर सकते हैं | रेलवे ग्रुप D  के पद हेल्पर, हॉस्पिटल अटेंडेंट, गेटमैन, ट्रैकमैन आदि पदों पर करायी जाती हैं और रेलवे ग्रुप D की भर्ती भी RRB के द्वारा की जाती है |

रेलवे में जॉब पाने के लिए क्या करें ?

Railway Me Job Kaise Paye
Railway Me Job Kaise Paye
  • दोस्तों रेलवे में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा को पास करना होगा | उसके बाद आप 12वीं कक्षा को पास कर सकते हैं | उसके बाद आप आईटीआई डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट, इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकते हैं |
  • दोस्तों आप रेलवे में जिस पोस्ट की जॉब को पाना चाहते हैं उस पद से संबंधित शिक्षा प्राप्त करें क्योंकि रेलवे विभाग में कई तरह के पद होते हैं जो ग्रुप ABCD में बंटा होता है | सभी ग्रेड के पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित होती है | आप जिस ग्रुप की जॉब पाना चाहते हैं उससे संबंधित शैक्षिक योग्यता प्राप्त करें और रेलवे जॉब के लिए फॉर्म को भरें यानी आवेदन करें |
  • दोस्तों समय-समय पर रिक्त पदों की भर्ती हेतु रेलवे विभाग आरआरबी  ( RRB ) जॉब सूचना जारी करती है | रेलवे विभाग केवल ग्रुप C और D पदों में भर्ती हेतु सूचना जारी करती है | बाकी ग्रुप A पदों की भर्ती यूपीएससी ( UPSSC ) एग्जाम के माध्यम से होता है | और ग्रुप B पदों में भर्ती पदोन्नति ( प्रमोशन  ) के द्वारा होता है | ग्रुप C के कर्मचारियों को प्रमोशन के द्वारा ग्रुप B लेवल पोस्ट मिलता है | ग्रुप B पदों में भर्ती हेतु कोई वैकेंसी सूचना नहीं निकलता है |
  • दोस्तों जब आरआरबी ( RRB ) रेलवे ग्रुप C और D पदों में भर्ती हेतु, आवेदन सूचना जारी करती है | उस समय ऑनलाइन अप्लाई करें |  उसके बाद लिखित परीक्षा पास करनी होगी जो दो चरणों ( प्राथमिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा ) में होता है मुख्य परीक्षाएं या मेंस एग्जाम पास करने के बाद इंटरव्यू क्लियर करना होगा तभी आप रेलवे में जॉब कर सकते हैं |

बैंक में जॉब कैसे पाए 

रेलवे में कौन-कौन से पोस्ट होते हैं ?

दोस्तों रेलवे में कई पोस्ट होते हैं जो ग्रुप A,B,C,D में विभाजित होते हैं |

  • ग्रुप A ऑफीसर ग्रेड का पद होता है – जिसमें रेलवे अकाउंट सर्विस, रेलवे ट्रैफिक सर्विस, रेलवे पर्सनल सर्विस, रेलवे प्रोटेक्शन  फोर्स आदि का पोस्ट होता है |
  • और ग्रुप A में टेक्निकल पोस्ट भी होता है –  इसमें मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, रेलवे स्टोर्स सर्विस और सिग्नल इंजीनियर पोस्ट होता है |
  • दोस्तों ग्रुप C के टेक्निकल पोस्ट में इंजीनियर पोस्ट होता है – जिसमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियर,सिगनल और टेलीकम्युनिकेशंस, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन पद होता है |
  • दोस्तों ग्रुप C में नॉन टेक्निकल पोस्ट भी होता है – इसमें असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, कमर्शियल अप्रेंटिस, गुड्स गार्ड, ट्रैफिक आपरेटिंस, टिकट कलेक्टर, सीनियर क्लर्क, टाइपिस्ट आदि पोस्ट भी होते हैं |
  • दोस्तों ग्रुप D में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, वेल्डर ,फिल्टर ,स्विचमैन, केविनमैंन, गैंग मैन आदि पोस्ट होती है |

रेलवे में जॉब के लिए क्वालिफिकेशन 

  • रेलवे में ग्रुप D पोस्ट के लिए कम से कम आपको 10th या आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए |
  • और रेलवे ग्रुप C की पोस्ट के लिए आपको स्ट्रीम में 12वीं कक्षा या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री इंजीनियर डिग्री या मेडिकल कोर्स होना चाहिए |
  • सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित होती है आप जिस ग्रेड की जॉब पाना चाहते हैं उससे संबद्ध डिग्री होनी चाहिए तभी आप रेलवे में जॉब कर सकते हैं |

रेलवे में जॉब के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए 

  • दोस्तों उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10th,12th, आईटीआई डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रैजुएट, मेडिकल कोर्स या इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए |
  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 33 वर्ष होने चाहिए |

रेलवे जॉब में सैलरी कितनी होती है 

दोस्तों रेलवे जॉब में सैलरी ₹22000 से ₹80000 प्रति माह तक होती है रेलवे कर्मचारियों को वेतन के अलावा मेडिकल आवास और यात्रा भट्टी दिए जाते हैं रेलवे विभाग के सभी ग्रेड के पदों के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारण होता है

  • रेलवे ग्रुप D का सैलरी 20000 से लेकर 35000 तक हो सकता है |
  • रेलवे ग्रुप C  का सैलरी 20000 से लेकर 45000 तक हो सकता है |
  • रेलवे ग्रुप D कर्मचारियों का सैलरी 15000 से लेकर 40000 तक हो सकता है और ग्रेड पे ₹8000 प्रति माह |
  • रेलवे ग्रुप A ऑफीसर ग्रेड की सैलरी 80000 से लेकर 1,20000 तक प्रतिमाह हो सकता है |

रेलवे की नौकरियां – Railway Vacancy 

Railway Me Job Kaise Paye
Railway Me Job Kaise Paye
  • Assistant Station Master
  • कमर्शियल अप्रेंटिश
  • सिग्नल और टेलीकम्यूनिकेशन
  • टिकट कलेक्टर (Ticket Collector)
  • कांस्टेबल
  • इंडियन रेलवे स्टोर्स सर्विस
  • इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ सिग्नल इंजीनियर्स
  • इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स
  • इंस्पेक्टर
  • हेड कांस्टेबल
  • इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स
  • असिस्टेंट कमाडेंट असिस्टेंट
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
  • इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस
  • सिक्यूरिटी कमीश्नर
  • सीनियर डिविजनल सिक्यूरिटी कमीश्नर
  • डिप्टी चीफ सिक्यूरिटी कमीश्नर
  • इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
  • इंडियन रेलवे एकाउंट सर्विस
  • इंजीनियरिंग जॉब
  • ट्रैफिक अप्रेंटिश
  • इलेक्ट्रिकल
  • सीनियर सेक्शन इंजीनियर
  • गुड्स गार्ड
  • असिस्टेंट लोको पायलट
  • टेक्नीशियन
  • जूनियर इंजीनियर
  • सीनियर क्लर्क टाइपिस्ट
  • रिजर्वेशन क्लर्क
  • इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस
  • रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स

 

Conclusion – निष्कर्ष 

दोस्तों आपने इस पोस्ट में जाना Railway Me Job Kaise Paye इसके बारे में पूरी जानकारी के बारे में | यदि आपका इससे सम्बन्धी कोई भी प्रशन हैं तो आप हमे जरुर पूछे | यदि आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकरी अच्छी लगी हो तो अप हमे सपोर्ट जरुर करें |

 

FAQs

रेलवे जॉब की सैलरी कितनी होती है 

दोस्तों रेलवे जॉब में सैलरी ₹22000 से ₹80000 प्रति माह तक होती है रेलवे कर्मचारियों को वेतन के अलावा मेडिकल आवास और यात्रा भट्टी दिए जाते हैं रेलवे विभाग के सभी ग्रेड के पदों के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारण होता है

  • रेलवे ग्रुप D का सैलरी 20000 से लेकर 35000 तक हो सकता है |
  • रेलवे ग्रुप C  का सैलरी 20000 से लेकर 45000 तक हो सकता है |
  • रेलवे ग्रुप D कर्मचारियों का सैलरी 15000 से लेकर 40000 तक हो सकता है और ग्रेड पे ₹8000 प्रति माह |
  • रेलवे ग्रुप A ऑफीसर ग्रेड की सैलरी 80000 से लेकर 1,20000 तक प्रतिमाह हो सकता है |

रेलवे में सबसे सरल नौकरी कौन सी है ?

आरआरबी ग्रुप डी – यह सबसे आसान सरकारी नौकरी में से एक है जो रेलवे की ग्रुप डी पद जैसे कि केबिनमेंन, फाइटर, हेल्पर, गैंगमैन आदि के लिए कैंडिडेट की भर्ती करती है |

स्टेशन मास्टर का वेतन कितना होता है ?

रेलवे स्टेशन मास्टर का वेतन शुरुआत में लगभग 43000 हर महीने दिया जाता है |

रेलवे ग्रुप सी की सैलरी कितनी होती है

रेलवे ग्रुप सी में सैलरी 29000 से लेकर 17000 तक होती है थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हो सकती है |

रेलवे ड्राइवर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है ?

भारतीय रेल में ड्राइवर बनने के लिए कम से कम 10वीं पास होने के साथ ही आईटीआई अवश्य करें –  मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, टेक्निशियन, वायरमैन आदि ट्रेड से आईटीआई सर्टिफिकेशन या डिप्लोमा भी जरूर ले |

एक ट्रेन में कितने ड्राइवर होते हैं ?

आपको बता दे की हर ट्रेन में हमेशा दो ड्राइवर होते हैं | जिसमें से एक लोको पायलट और दूसरा असिस्टेंट लोको पायलट होता है | ऐसे में अगर मैंन लोको पायलट को नींद आने लगे तो दूसरा असिस्टेंट लोको पायलट ट्रेन की कमान अपने हाथ में ले लेता है | अगर कोई इमरजेंसी हो तो वह मैं लोको पायलट को जगा देता है |

 

इन्हें भी पढ़ सकते हैं -:

Leave a Comment