ccc financial questions and answers in hindi
1.QR कोड का अर्थ है |
ANSWER= (A) क्विक रेस्पोंस कोड
2. एटीएम का अर्थ है |
ANSWER= (C) ऑटोमेटेड टेलर मशीन
3. KYC का अर्थ होता है |
ANSWER= (A) नो योर कस्टमर
4.कोन सा क्रेडिट कार्ड का प्रकार है |
ANSWER= (C) a तथा b दोनों
5. निम्नलिखित में से किसे ऑनलाइन बैंकिंग के रूप में जाना जाता है |
ANSWER= (C) a और b दोनों
6. क्या अनपढ़ व्यक्ति को डेबिट कार्ड इशू किया जा सकता है |
ANSWER= (B) हा
7.बैंक बचत जमा पर व्याज दिया जाता है |
ANSWER= (C) अर्धवार्षिक
8. PMSBY के अंतर्गत दुर्घटना मृत्यु पर क्षतिपूर्ती
ANSWER= (B) 2 लाख रुपया
9.भारतीय रुपये का चिन्ह है , जिसे मान्यता मिली है |
ANSWER= (B) 2010
10. NEFT सेवा किस वर्ष में प्रारम्भ की गयी थी |
ANSWER= (A) 2005
11.किसी बीमा में जमा होने बाली क़िस्त को किस नाम से जाना जाता है |
ANSWER= (B) प्रीमियम
12. इन्टरनेट बैंकिंग में मुख्य सुरक्षा किस्से होती है |
ANSWER= (A) पासवर्ड
13. एप के माद्यम से आप पैसा ट्रान्सफर क्र सकते है और बिल /खरीदारी के रूप में कोई भुगतान कर सकते है |
ANSWER= (C) a और b दोनों
14. अटल पेंसन योजना किस वर्ष तक के भारतीय नागरिको के लिए है |
ANSWER= (A) 18-40
15. किस मोबाइल वॉलेट से नगद भुगतान संभव नही है |
ANSWER= (B) सेमी क्लोज्ड वॉलेट
16. CVV का अर्थ है |
ANSWER= (C) कोड वेरिफिकेशन वैल्यू
17. किस तरह की जमाओ पर अधिक व्याज मिलती है |
ANSWER= (B) मियादी जमा
18. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत शिशु वर्ग को दी जाने बाली ॠण की राशी है |
ANSWER= (B) 50000
19. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का शुभारम्भ हुआ था |
ANSWER= (A) 9 मई 2015
20. UPI पेमेंट इंटरफ़ेस ………….द्वारा विकसित की गयी |
ANSWER= (A) नेशनल पेमेंट कारपोरेशन
21. बैंक किस पर व्याज देती है |
ANSWER= (B) जमाओ
22.आदाता खाता चैक का भुगतान किया जाता है |
ANSWER= (C) बैंक खाते में जमा कर के
23.चेक की वैधता अवधि होती है |
ANSWER= (B) जारी दिनांक से 3 माह तक
24. DFT का फुल फॉर्म है |
ANSWER= (B) डिजिटल फाइनेंसियल टूल
25. बैंक लोन नही देता है |
ANSWER= (C) लाटरी टिकेट