cyber security questions and answers |
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने बताया हैं CCC में आने वाले cyber security questions and answers के बारे में तो आइये शुरू करते हैं –
cyber security questions and answers
1. कंप्यूटर सुरक्षा में ,……..का अर्थ है की कंप्यूटर प्रणाली में सूचना केबल अधिकृत पार्टीज द्वारा देखने योग्य हो |
ANSWER= (C) गोपनीयता
2. एन्क्रिप्शन तकनीकी एक नेटवर्क .. को बेहतर बनाती है |
ANSWER= (B) सिक्यूरिटी
3. किस सुरक्षा विधि का उपयोग निगरानी के लिए किया जाता है कि कोन और किस उददेश के लिए डेटा एक्सेस कर सकता है |
ANSWER= (C) डाटा एक्सेस कण्ट्रोल
4.सुरक्षित कंप्यूटर का मुख्य लक्ष्य है |
ANSWER= (A) गोपनीयता
5. इसका मतलब है की प्रेषक को एक मेसेज भेजने से इनकार करने में सक्षम नही होना चाहिए जो उसने भेजा था |
ANSWER= (A) नॉन –रिपुडेसन
6. कंप्यूटर सुरक्षा में ,……का मतलब है कि कंप्यूटर सिस्टम की सम्पत्ति को केबल अधिकृत पार्टीज द्वारा संसोधित किया जाता है |
ANSWER= (C) इंटीग्रिटी
7.निम्नलिखित में से कोन सुरक्षा प्रदान करने की विधि नही है |
ANSWER= (A) सिस्टम डिजाईन
8. कंप्यूटर सुरक्षा में इंटीग्रिटी को देखे
ANSWER= (C) संसाधनों के डेटा का प्रथक्करण और सरंक्षण
9. उस स्थिति को संदर्भित करता है जिसमे सेवी या डाटा अनुउपलव्ध, अनुपयोगी और नष्ट हो जाते है |
ANSWER= (B) व्यवधान
10. प्रमाणीकरण है |
ANSWER= (A) एक दूरस्थ प्रणाली पर उपयोगकर्ता की पहचान का आश्वासन देना मुस्किल है
11.निम्न में से किस का अर्थ है कि रिसीवर सुनिश्चित करता है की मेसेज किसी प्रेषक से हो रही है |
ANSWER= (C) ऑथेंटिकेशन
12. …. का मतलब उस संख्या की पहचान को प्रमािणत /सत्यापित करना है जो सिस्टम के संसाधनों ता पहुचने की कोशिश करती है |
ANSWER= (C) एंटिटी ऑथेंटिकेशन
13. सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो एक ऑपरेटिंग सिस्टम में संभावित सुरक्षा ब्रेचेस के रूप में जाने जाते है |
ANSWER= (A) सिक्यूरिटी पैचेज
14. सिस्टम ऑपरेशन के लिए एक बड़ी सुरक्षा समस्या है |
ANSWER= (C) ऑथेंटिकेशन प्रॉब्लम
15. मैलवेयर का उपयोग किया जाता है |
ANSWER= (C) a और b दोनों
16. सुरक्षा का वह पहलु जो विफल हो जाता है ,जब ईमेल का इंटरेस्ट किया गया होता है |
ANSWER= (B) प्राइवेसी
17. क्रीपर वायरस को अंतत :….नमक एक कार्यक्रम द्वारा हटा दिया गया था |
ANSWER= (B) दी रीपर
18. इन्टरनेट पर सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज ट्रांसमिशन के लिए उपयोग किया जाता है |
ANSWER= (C) एस/ एमआईऍमई
19. कंप्यूटर सुरक्षा के तीन बुनियादी घटक है |
ANSWER= (A) गोपनीयता,इंटीग्रिटी, उपलब्धता
20. सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन प्रोटोकॉल का उपयोग किस प्रकार के भुगतान के लिए किया जाता है |
ANSWER= (A) क्रेडिट कार्ड
21.डेटा सुरक्षा खतरे में शामिल है |
ANSWER= (B) प्राइवेसी पर आक्र्मड
22. निम्लिखित में से कोन इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली के लिए खतरा है |
ANSWER= (D) इनमे से कोई नही
23. SET प्रोटोकॉल में एक ग्राहक एक खरीद आदेश भेजता है |
ANSWER= (A) डिजिटल सिग्नेचर का इस्तेमाल करके
24. कोन सा कंप्यूटर खतरे का एक वर्ग है |
ANSWER= (C) डॉस अटैक
25.ट्रेंड माइक्रो एक है |
ANSWER= (B) एंटीवायरस सॉफ्टवेयर
26. फ़ायरवॉल एक प्रकार है |
ANSWER= (D) कोई नहीं
27 . अनाधिकृत पहुच किस प्रकार की नेटवर्क समस्या |
ANSWER= (A) सिक्यूरिटी
28. उघोग 4.0 में शामिल है |
ANSWER= (A) ये सभी
29 .उघोग का विज़न 4.0 है |
ANSWER= (C) a तथा b दोनों
30. इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स में शामिल है |
ANSWER= (D) इनमे से सभी
31. यह बिग डेटा एनालिटिक्स का लाभ नही है |
ANSWER= (C) डेटा का प्रवंधन
32. मोबाइल सोशल नेटवर्क कोन सा है? |
ANSWER= (D) सभी
33. क्लाउड कंप्यूटिंग के लाभ कोन-कोन से है
ANSWER= (D) इनमे से सभी
34. आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस में शामिल है |
ANSWER= (C) a और b दोनों
35. निम्न में से कोंन साइबर सुरक्षा का प्रकार नही है |
ANSWER= (C) इंटीग्रिटी पर हमला
36. यह सुनिश्चित करता है की अनाधिकृत उपयोगकर्ता सिस्टम का उपयोग न करे |
ANSWER= (C) सिस्टम एक्सेस कंट्रोल
37. रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन का लाभ है |
ANSWER= (D) इनमे से सभी
38. यह प्रमाणपत्र व्यवसाय और व्यक्तियों के उपयोग के लिए जारी किये जायेगे |
ANSWER= (B) क्लास 2
39. सूचना प्रोधोगिकि की एक शाखा है जिसका उद्देश कंप्यूटर की सुरक्षा करना है |
ANSWER= (D) इनमे से सभी
40. यह एक प्रकार का SSL सर्टिफिकेट है |
ANSWER= (D) इनमे से सभी
41. उघोग 4.0 के लिए कितने डिजाईन सिद्धांत लागू होते है |
ANSWER= (B) परफॉरमेंस मेनेजर
42. डिजाईन सिद्धांतो को उघोग 4.0 के लिए लागू किया जाता है |
ANSWER= (C) छ
43. उघोग 4.0 का उद्देश है |
ANSWER= (D) सभी
44. IIoT का अर्थ है |
ANSWER= (A) इंडस्ट्रियल इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स
45 . IoT का अर्थ है
ANSWER= (C) इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स
46. उघोग 4.0 विकास के लिए कोनसी उघोग शाखाए उपयुक्त है |
ANSWER= (A) इन्द्यस्ट्री 4.0 का उपयोग सभी औधोगिक संधबो में किया जाता है जहा प्रक्रियाओ को अदिक बुद्धिमान बनाने के आवशयकता होती है
47. उघोग 4.0 के बारे में निम्नलिखित में से कोनसा विकल्प सबसे उपयुक्त नही है |
ANSWER= (B) स्पीड
48. स्मार्ट फक्ट्री क्या है |
ANSWER= (A) कारखाने और लोजिस्टिक सिस्टम जो मानव बातचीत के बिना खुद को संचालित और विय्वस्थिक करेगे
49. डेस्कटॉप की तुलना मोबाइल पर कोन सा सोशल मीडिया अधिक है |
ANSWER= (C) इन्स्टाग्राम
50. कोनसा सोशल मीडिया इमेज और वीडियोस पर आधारित है |
ANSWER= (D) कोई नही