दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको CCC के CCC Internet MCQ in Hindi में कराये हैं | यदि आपक इनको पढ़ना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा देख सकते हो तो आइये शुरू करते हैं
CCC Internet MCQ in Hindi
1. किस वर्ष पहला ईमेल भेजा गया था |
ANSWER= (D) 1971
2. ईमेल के साथ हम फाइल संलग्न कर सकते है |
ANSWER= (D) इनमे से कोई नही
3. निम्लिखित में से कोन सा प्रोटोकॉल इन्टरनेट मेल के लिए प्रयोग किया जाता है |
ANSWER= (D) इनमे से कोई नही
4.निम्नलिखित में से कोण एक ईमेल सर्वर नही है |
ANSWER= (D) लिंकडेन
5. एक बैध ईमेल का पता है |
ANSWER= (D) vrm@india.com
6. एक यूआरएल में डोमेन नाम को संदर्भित करता है |
ANSWER= (B) सर्वर
7.इन्टरनेट एक्सप्लोरेर के ईमेल कॉम्पोनेन्ट को कहा जाता है |
ANSWER= (B) आउटलुक एक्सप्रेस
8.कांटेक्ट इनफार्मेशन स्टोर करने के लिए सुबिधाजनक स्थान जहाँ इनफार्मेशन जल्दी से निकाली जा सके
ANSWER= (C) एड्रेस बुक
9.टेलीकम्यूनिकेशन द्वारा कंप्यूटर द्वारा संगृहीत संदेश का आदान प्रदान |
ANSWER= (B) E-mail
10. निम्नलिखित इमोजी क्या प्रदर्शित करता है |
ANSWER= (B) हैप्पी फेस
11.मेल बॉक्स से ईमेल लाने के लिए उपयोग किये जाने बाला एक सिंपल प्रोटोकॉल है |
ANSWER= (B) POP3
12. ईमेल में किसको एडवाइस करने से बचना चाहिए |
ANSWER= (A) गलत ईमेल एड्रेस
13. मैसेंजर मेल बॉक्स मोजूद होता है |
ANSWER= (B) नेटस्केप कम्यूनिकेटर
14.ईमेल सन्देश को प्रोजेक्ट किया जा सकता है |
ANSWER= (C) एन्क्रिप्शन
15. IRC का पूरा अर्थ है |
ANSWER= (D) इन्टरनेट रिले चैट
16. इनमे से कोनसा मुफ्त ईमेल प्रदान नही करता |
ANSWER= (C) व्हाट्सएप
17. इमने से कोनसा संचार का सबसे आसन तरीका है |
ANSWER= (A) ईमेल
18. SMTP के साथ जुड़ा हुआ है |
ANSWER= (B) इलेक्ट्रॉनिक मेल
19. सन्देश की प्रतियों को अतरिक लोगो को भेजा गया था| प्राप्तकर्ता को पता नही है की सन्देश दुसरे को भेजा गया है |
ANSWER= (D) बी सी सी
20. टाइप किये गये टेक्स्ट से नेट पर बात करने के लिए किस शब्द का उपयोग किया जाता है |
ANSWER= (C) चैटिंग
21. यदि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईमेल प्राप्त किया जाता है |
ANSWER= (C) इसे बिना खोले डिलीट कर देना चाहिए
22.ईमेल पते में ISP पते के साथ उपयोगकर्ता नाम को अलग करने के लिए उपयोग किये जाने बाला प्रतीक है |
ANSWER= (C) @
23.MIME का पूरा अर्थ है |
ANSWER= (A) मल्टीपरपज इन्टरनेट मेल एक्सटेंशन
24.एक ईमेल एड्रेस बना होता है |
ANSWER= (B) दो भाग में
25. इन्टरनेट स्टैण्डर्ड है |
ANSWER= (A) MIME
26. ईमेल आमतोर पर इन्टरनेट या नेटवर्क पर डिजिटल संदेशों का आदान प्रदान करने का ……एक मेथड है
ANSWER= (A) सत्य
27. ईमेल पढने के लिए आपको ईमेल सेवा के साथ सिग्न इन की आवशकता है |
ANSWER= (B) सत्य
28.ईमेल में CC का पूरा अर्थ होता है कार्बन कॉपी |
ANSWER= (a) सत्य
29. MDA का पूरा अर्थ मेल डिलीवरी एजेंट है |
ANSWER= (B) सत्य
30.MIME का अर्थ मल्टीपरपज इन्टरनेट मेल एक्सटेंशन होता है |
ANSWER= (A) सत्य
31. यूज़नेट एल न्यूज़ प्रोवाइडर है |
ANSWER= (A) सत्य
32.IMAP पोर्ट 143 का उपयोग करता है लेकिन एसएसएल/टीएलएस एन्क्रिप्टेड IMAP पोर्ट 993 का प्रयोग करता है |
ANSWER= (B) सत्य
33. पीओपी पोर्ट 110 का उपयोग करता है लेकिन एसएसएल/टीएलएस एन्क्रिप्टेड पीओपी पोर्ट 995 का उपयोग करता है |
ANSWER= (A) सत्य
34. SMTP पोर्ट 25 का उपयोग करता है लेकिन एसएसएल /टीएलएस एन्क्रिप्टेड एसऍमटी पोर्ट 465 का उपयोग करता है |
ANSWER= (A) सत्य
35. दिगिलोच्केर फ़रवरी 2015 में भारत सर्कार द्वारा शुरू की गयी एक सेवा है जो निवासी भारतीय नागरिको के दस्तावेज को संगृहीत करने के लिए एक सुरक्षित समर्पित व्यक्तिगत इलेक्ट्रॉनिक स्थान प्रदान करती है |
ANSWER= (A) सत्य
36. बाई फाई का उपयोग किसी भी केबल के बिना दो मशीन को जोड़ने के लिए किया जा सकता है |
ANSWER= (A) सत्य
37. नेटवर्क एड्रेस आमतोर पर आईपी एड्रेस के उपसर्ग के रूप में एनकोडेड है |
ANSWER= (A) सत्य
38. इन्टरनेट पर वेब ट्रैफिक को FTP का उपयोग करके स्थानांतरिक किया जाता है |
ANSWER= (B)असत्य
39. ICMP प्रोटोकॉल प्रयोग एरर मेसेज की रिपोर्ट के लिए किया जाता है |
ANSWER= (A) सत्य
40. याहू मैसेंजर एक चैटिंग एप्लीकेशन है |
ANSWER= (A) सत्य
41. FTP प्रोटोकॉल एक क्लाइंट /सर्वर एक प्रोग्राम है डॉक्यूमेंट को रिट्रीव करने का |
ANSWER= (A) सत्य
42.एक मेटा सर्च इंजन आपकी स्वय की डेटाबेस की जानकारी रखता है
ANSWER= (B)असत्य
43. एक ईमेल संदेश में , सीसी क्षेत्रो में उपयोगकर्ता अन्य प्राप्तकर्ता नही देख सकता जबकि बीसीसी क्षेत्रो में उपयोगकर्ता सन्देश के सभी प्राप्तकर्ता को डेक सकते है |
ANSWER= (B)असत्य
44. आप इन्टरनेट पर सन्देश भेजने के लिए ईमेल का उपयोग कर सकते है लेकिन फाइल भेजने के लिए नही कर सकते है |
ANSWER= (B)असत्य
45. ईमेल एड्रेस केस- सेंसटिव है |
ANSWER= (B)असत्य
46. ईमेल टेक्स्ट आधारित सन्देश तक सीमित है |
ANSWER= (B)असत्य
47.ईमेल का प्रयोग ब्रोडकास्ट मेसेज भेजने के लिए कर सकते है लेकिन एक ही कम्पनी में |
ANSWER= (B)असत्य
48. ईमेल एड्रेस को दो भाग @ सिम्बल से अलग किये जाते है |
ANSWER= (A) सत्य
49. बाउंसड ईमेल हमेशा प्रेषित किये जाने बाले ईमेल को सेन्डर को बापस भेज देते है |
ANSWER= (A) सत्य
50. ईमेल एड्रेस में केबल यूजरनाम निहित होता है |
ANSWER= (B)असत्य