B.Sc के बाद सरकारी नोकरी कौन – कौन सी हैं | BSc Ke Baad Government Job

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं BSc Ke Baad Government Job कौन – कौन सी हैं | यानि आप B.sc करने के  बाद Government Job करना चाहते हो तो आपको Government Job करने के लिए कौन – कौन सी नोकरी मिल सकती है |

दोस्तों BSc Ke Baad Government Job करना काफी अच्छा डिसीजन होता है | क्योकि अगर आप Government Job करना चाहते है तो आपको बीएससी के साथ ही Government Job की तयारी शुरू कर देनी चाहिए | क्योकि जब आप बीएससी को कम्पलीट कर लेते है तो आप किसी भी सरकारी फॉर्म को फिल करके एग्जाम दे सके और आप Government Job  कर सके | दोस्तों आइये अब हम जानते हैं BSc Ke Baad Government Job करने के लिए आपको कौन – कौन सी नोकरी मिल सकती हैं |

BSc Ke Baad Government Job

BSc Ke Baad Government Job
BSc Ke Baad Government Job

 

BSc Ke Baad Government Job – BSc के बाद गवर्नमेंट जॉब लिस्ट -:

दोस्तों जिन लोगो ने बीएससी को पूरा कर लिया हैं और उनको डिग्री मिल गयी हैं तो उनके लिए वह सभी सकरी नोकरी है जिनमे बीएससी माँगा जाता हैं | दोस्तों फिर भी हम आपको बताने बाले हैं BSc Ke Baad Government Job कौन – कौन सी होती हैं |

Railway Jobs 

दोस्तों रेलवे भी हर बार बहुत सारी भर्तियाँ निकालता रहता हैं जिसमे कुछ पदों पर वह ग्रेजुएशन मांगता हैं | जैसे – RRB Group D, NTPC, Railway Clark, Station Master, Stenograpar, Station Superwiser  आदि पद शामिल होते हैं |

Bank Jobs 

दोस्तों बैंक में जो भी सरकारी नोकरी निकलती हैं उनमे से कुछ पदों पर Bsc को माँगा जाता हैं | जैसे – PO, Clerk, Data Entry Operator, Assistant इत्यादि पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, और बैंक में नोकरी पा सकते हैं | और दोस्तों बैंक में नोकोरी पाने के लिए आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना भी बहुत जरुरी हैं |

UPSC Jobs

BSc करने के बाद UPSC के फॉर्म भर सकते है और जॉब कर सकते हैं लेकिन इस परीक्षा को निकालना बहुत मुश्किल होता हैं | जिसमे Civil Service वाली पद के लिए भर्ती निकलती हैं जहाँ 21 से 32 वर्ष के युवा फॉर्म भर सकते हैं |

Police Jobs 

दोस्तों यदि आप BSc कर चुके हैं तो आप पुलिस विभाग में Costable, Sub – Inspector, IPS पद के लिए आप आवेदन कर सकते है | लेकिन आपको पुलिस में नोकरी पाने के लिए और भी बहुत सारी चीजो की जरुरत पड़ती हैं |

SSC Jobs

दोस्तों SSC यानि Selection Staff Commission हर साल अलग – अलग पद के लिए भर्तियाँ लेकर आता रहता हैं, जिसमे से कुछ ऐसे पद होते हैं जिनमे BSc मांगता हैं | जैसे – SSC CGL, SSC CHSL आदि |

IAS अधिकारी 

दोस्तों यदि आप BSc कर चुके हैं तो आप UPSC Civil Service परीक्षा करके IAS Officer बन सकते हैं |

SDO अधिकारी 

दोस्तों यदि आप BSc को पास कर चुके हो तो आप SDO अधिकारी बनने के लिए आवेदन कर सकते हो | इस पद का चयन राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा के तहत किया जाता हैं |

BDO अधिकारी 

दोस्तों यदि आपने BSc कर लिया है तो आप BDO अधिकारी बनने के लिए आवेदन कर सकते हो BDO पद का चयन भी SDO पद के जैसे राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा के तहत किया जाता हैं |

भारतीय सेना में नोकोरी 

यदि आप BSc कर चुके हैं तो आप भारतीय सेना में Soldier पदों के लिए आवेदन कर सकते हो | लेकिन भारतीय सेना में नोकोरी पाने के लिए आपको भारतीय सेना के लिए योग्य होना भी बहुत जरुरी हैं |

अर्धसैनिक बालो में नोकरी 

आप देश के लगभग सभी अर्धसैनिक बालो ( Paramilitary Force ) में नोकोरी के लिए आवेदन कर सकते हो | यदि आपने बीएससी को कम्पलीट कर लिया हैं तो |

वन विभाग में नोकरी 

दोस्तों यदि आपने बीएससी को कम्पलीट कर लिया हैं तो आप वन विभाग में वन रक्षक ( Forest Guard ) और अधिकारी पदो के लिए आवेदन कर सकते हो |

आयकर विभाग में नोकरी 

आप आयकर विभाग में Tax Assistant और Stenographer, Senior Tax Assistant, Income Tax Inspector, Income Tax Officer आदि पदों के लिए आवेदन कर सकते हो |

BSc Ke Baad Government Job के लिए आप इन सब में आवेदन कर सकते हैं 

BSc Ke Baad Government Job
BSc Ke Baad Government Job

 

RBI Grade B
SSC CGL
SBI PO
LIC AAO
Railway TTE
RPF
IBPS PO
SSC CHSL
IBPS SO
CTET
RRB Stenographer
IFS
IBPS Clerk
UPSC Civil Service
Indian Railway
SSB SI
RRB Junior Clerk cum Typist
Police Constable
UPSSSC PET

 

Conclusion – निष्कर्ष 

दोस्तों आपने इस पोस्ट में जाना BSc Ke Baad Government Job कौन – कौन सी कर सकते हो और आप किस – किस जॉब के लिए फॉर्म को अप्लाई कर सकते हो | दोस्तों जीतनी हमे जानकारी थी वो हमने आपको सब  बता दी हैं दोस्तों इसके अलावा भी और भी सरैकारी जॉब हो सकते हैं जिनमे आप बीएससी करने के बाद फॉर्म को अप्लाई कर सकते हो |

FAQs

क्या बीएससी का छात्र रेलवे नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है ?

जी हाँ बीएससी का छात्र रेलवे में नोकरी कर सकता हैं क्योकि रेलवे में ऐसी बहुत सारी पोस्ट में जिनमे सिर्फ बीएससी मांगी जाती हैं तो आप उन फॉर्म को अप्लाई कर सकते हो |

रेलवे में टीसी के लिए योग्यता क्या है ?

उम्मीदवार को 12th की परीक्षा पूरी करनी होगी या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से समकक्ष डिग्री प्राप्त करनी होगी तो वह रेलवे में टीसी के लिए योग्य हो सकता है |

टिकट कलेक्टर की सैलरी कितनी है ?

भारतीय रेलवे में टीसी का वेतन लगभग 36000 प्रति माह है |

Which government job is best after bsc ?

बीएससी के बाद सबसे अच्छी जॉब सिविल सेविसेज  की होती है लेकिन प्रत्येक छात्र की रुचि अलग-अलग होती है तो आप अपने अनुसार अपने बेस्ट जॉब चुन सकते हैं |

Can I Join Bank After BSc ?

बीएससी के बाद आप बैंक की जॉब प्राप्त कर सकते हैं | लेकिन इसके लिए आपको आईबीपीएस द्वारा कराए जाने वाली परीक्षा पास करनी होगी |

 

इन्हें भी पढ़ सकते हैं -:

Leave a Comment