![]() |
The Best apps For Android |
स्मार्ट फ़ोन आज की डिजिटल
दुनिया में बहुत ज़रूरी हो गया है और ऑनलाइन होने बाले लगभग हर काम स्मार्ट फ़ोन से
किये जा सकते है | स्मार्ट फ़ोन पर एप का
इस्तेमाल कर के ऑनलाइन सुबिधा को और भी आसन बना दिया गया है और ऐसे कुछ यूज़फुल एप
गूगल प्लेस्टोर पर है, जो आपके डेली यूज़ में आने
बाले काम को आसन बना देते है | इस पोस्ट पर हम आपको बताने जा रहे है ऐसे
ही 5 यूज़फुल एंड्राइड एप के
बारे में जो आपके लिए बहुत काम के साबित होने बाले है |
the best apps for android
1. Camscanner
ये एप एक तरह का फाइल
स्कैनर एप है इससे आप अपने ज़रूरी डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ फाइल में सेव कर सकते है | ये एप आपके स्मार्टफ़ोन को स्कैनर बना देगा | इस एप से आप पैनकार्ड, फोटो, मार्कशीट ,आधारकार्ड जैसे डॉक्यूमेंट को कैमरे की मदद
से आसानी से स्कैनर कर लेगा और बिना पैसे खर्च किये हुए फिशिकल स्कैनर जेसे काम
मिल जायेगा | इस एप में आपको अलग अलग
डॉक्यूमेंट मोड भी मिल जाते है जिसका आप अपनी ज़रूरत के आधार पर यूज़ कर सकते है|
2. Google File
गूगल फाइल गूगल की तरफ से
आने बाला बहुत काम का एप है | इस एप की मदद से आप फाइल ट्रान्सफर ,स्टोरेज मैनेजमेंट और फाइल ब्राउज़ भी क्र
पायेगे| ये एप आपके एंड्राइड
देवीचे की स्टोरेज के लिए आल इन ओने की तरह काम करता है |इस एप की मदद से आप बड़ी से बड़ी फाइल को आप
दूसरे डिवाइस में शेयर कर पायगे | इस एप की मदद से आप अपने फ़ोन की मेमोरी को
मैनेज कर पायेगे और आपके गैर ज़रूरी
फाइल, डुप्लीकेट फाइल या जंक
फाइल को आसानी से डिलीट कर पायेगे |
3. Internet Speed Meter Lite
ये एप दिखने में तो 2/3 एमबी का साइज़ का है पर इस एप की मदद से आप अपने फ़ोन
के इन्टरनेट speed से
लेकर डाटा फंक्शन तक को रिकॉर्ड क्र सकते है जिससे आपको बार बार डाटा ख़तम होने का
दर नही रहता अगर आप कम डाटा बाला रिचार्ज करबाते है तो ये एप आपको डाटा मैनेजमेंट
में मदद करेगा बदते डाटा रिचार्ज प्लान के कारण डाटा के इस्तेमाल पर ध्यान बहुत
ज़रूरी काम है जो Internet Speed Meter Lite बहुत अच्छे से मैनेज कर लेता है आप एक सिंपल क्लिक से अपने
बाकि डाटा बैलेंस की जानकारी ले सकते है जिससे आप बचे हुए डाटा को सही तरीके से
इस्तेमाल क्र सकेगे |
4. Google Keep
गूगल keep notes एप जो आपको गूगल प्लेस्टोर पर आसानी से मिल जायेगा
ये एप एक डिजिटल डायरी की तरह काम करता है एक एप की मदद से आप अपनी ज़रूरी और ध्यान
रखने बाली बातो को नोट के रूप में रख सकते है इस एप में चेक लिस्ट आप्शन भी मिलता
है जिसकी मादा से आप अपने घर के खर्चे या अन्य ज़रूरी लिस्ट भी बना सकते है और
इसमें आप तरह तरह के कलर में भी लिस्ट बना सकते है और आप इसमें ड्राइंग भी कर सकते
है और टेक्स्ट के साथ फोटो सेव भी कर सकते है |
5. Open Camera
दोस्तों बैसे तो आपके स्मार्टफोन में कैमरा का एप्लीकेशन होता हैं लेकिन उस एप्लीकेशन में बहुत कम फीचर होते हैं, जिससे आप एक अच्छी और बढ़िया फोटो और विडियो नहीं बना पाते | लेकिन दोस्तों यदि आप अपने मोबाइल में Open Camera का एप्लीकेशन डालते हो तो आप एक सही प्रकार से फोटो और विडियो बन सकते हैं |