ATM Card Hack | ATM कार्ड हैक होने से कैसे बचाए सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

   

ATM Card Hack | ATM Card Hack Hone Se Kaise Bachaye
ATM Card Hack 

ATM Card Hack

आज हम आपको बताएँगे आप अपने एटीएम कार्ड प्रयोग करते समाये किन किन बातो का ध्यान रख सकते हैं जिससे आपको एटीएम कार्ड हैक होने से कैसे  बचा सकते हैं मैं आपको कुछ टिप्स बताऊंगा जिसे आप इस्तेमाल करके एटीएम को हैक होने से बचा सकते हो |

[1].   ATM या  POS मशीन में एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय जो भी आप पिन नंबर टाइप करते हैं उस कीपैड को हाथ से छुपा ले इससे आपका पिन कोई नही देख सकता और आपका एटीएम कार्ड हैक होने से बचा रहेगा |

 

ATM Card Hack | ATM Card Hack Hone Se Kaise Bachaye
ATM POS




ATM Card Hack | ATM Card Hack Hone Se Kaise Bachaye
ATM Card Hack Hone Se Kaise Bachaye 




[2]. आपने एटीएम कार्ड पर कभी भी पिन लिखकर न रखे यदि आप ऐसा करते हैं  और आपका एटीएम कार्ड गलती से कही गिर जाता हैं तो आपके एटीएम कार्ड से पैसे निकले जा सकते हैं |

ATM Card Hack | ATM Card Hack Hone Se Kaise Bachaye
एटीएम कार्ड पर पिन न लिखे 





[3]. अपने एटीएम कार्ड की कभी भी एटीएम पिन या कोई डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करे चाहे आपका दोस्त क्यों न हो आजकल इसी प्रकार से आकोउंत ज्यादा हैक हो रहे हैं यह जानकारी अपने पास ही रखे |
[4]. यदि कोई भी आपसे Call , Massage , Email आदि करके एटीएम डिटेल्स पुचता है तो आपको किसीको नही बतानी हैं  याद रहे बैंक आपसे ये डिटेल्स कभी भी नहीं मागती हैं आजकल इसी तरह से कही सरे अकाउंट हैक हो रहे हैं आपको एटीएम कार्ड की कोई भी डिटेल्स नही बताने हैं |
[5]. ATM से रसीद निकालने  के बाद यातो उसे फाड़ कर फेक दे यातो अपने पास ही रखे उस पर आपकी बहुत सारी एटीएम डिटेल्स होती है 



ATM Card Hack | ATM Card Hack Hone Se Kaise Bachaye
एटीएम कार्ड 



[6]. ATM का पिन अपने Phone Number , Date Of Birth , Account Number को कभी भी न बनाये यदि आप एस तरह से पिन बनाए हो तो आपको अकाउंट हैक होने की सम्भावना ज्यादा रहती हैं |
[7]. ATM Card में मोबाइल नंबर को लिंक करके रखे ताकि कभी भी ऐसी परस्थाती बनती है की आपके एटीएम कार्ड से बिना आपके जानकारी के पैसे निकले जाते हैं तो आपको तुरंत इसकी जानकारी मिल जाहे |

 

Leave a Comment