दोस्तों अब आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम को चलाने के लिए पैसे देने होंगे कितने पैसे देने होंगे फेसबुक के लिए अलग पैसे देने होंगे इंस्टाग्राम के लिए अलग पैसे देने होंगे आएगी इसके बारे में पूरी जानकारी जानते हैं |

दोस्तों यदि आप भी फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हो तो आपके लिए बड़ी खबर है Meta ने अपने दो बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और इंस्टाग्राम को शुल्क आधारित करने का फैसला लिया है यानी कि फेसबुक और इंस्टाग्राम को अब चलाने के लिए आपको पैसे देने होंगे कितने पैसे देने होंगे आइए जानते हैं |
दोस्तों रिपोर्ट के मुताबिक Meta ने यह फैसला फिलहाल यूरोप के लिए लिया है रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यूरोपियन यूनियन की ओर से विज्ञापन और प्राइवेसी को लेकर लगातार बन रहे दबाव के बीच Meta ने यह फैसला लिया है | कंपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम का पेड़ वर्जन भारत में भी लॉन्च कर सकती है हालांकि इसके बारे में अभी स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है |
दोस्तों कहा जा रहा है कि यूरोपियन यूनियन वाले देशों के यूजर्स के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम की दो सर्विस होगी जिनमें से एक पेड़ होगी और दूसरी फ्री होगी | जो यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेड सर्विस लेगा उसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे | फ्री वर्जन पहले की तरह ही विज्ञापन के साथ काम करेगा | मेटा ने अभी तक आपने इस फैसले पर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है |
दोस्तों अभी तक यह भी साफ नहीं है कि पेड़ वर्जन के लिए यूजर्स से कितने पैसे लिए जाएंगे इसके अलावा एक ही पेड़ सर्विस के तहत इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों इस्तेमाल किए जा सकेंगे या फिर दोनों के लिए अलग-अलग प्लान लेने होंगे मेटा साल 2019 से ही यूरोपीयन यूनियन की जांच का सामना कर रहा है | कंपनी पर लंबे समय से यूजर्स के डाटा को उनकी इजाजत के बिना इकट्ठा करने का आरोप है |
( डिस्क्लेमर – दोस्तों यह जानकरी हमने अमर उजाला की वेबसाइट से आपको बताई है )
Conclusion – निष्कर्ष
दोस्तों आपने इस पोस्ट में जाना फेसबुक और इन्स्ताग्राम के अपडेट के बारे में की फेसबुक और इन्सताग्राम क्या करने जा रहे हैं दोस्तों इसके बारे में आपकी क्या रह हैं कमेंट में जरुर बताये की यह सही है या गलत हैं |
इन्हें भी पढ़ सकते हैं -:
- Tally Course PDF In Hindi – सम्पूर्ण ज्ञान हिंदी में
- Final Account Kya Hota Hai – सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- Journal Entry Rules In Hindi -सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- Trial Balance Kya Hota Hai – सम्पूर्ण भाषा हिंदी में
- Ledger Kya Hai In Hindi – सम्पूर्ण भाषा हिंदी में
- आपका मोबाइल असली हैं या चोरी का इन तरीको से पता करें
- Journal Entries in Tally – 200 जर्नल एंट्री ( हिंदी + इंग्लिश )
- MS Word Notes PDF Free Download – सम्पूर्ण हिंदी में
- MS Word Kya Hai – सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- MS PowerPoint in Hindi – सम्पुण जानकारी हिंदी में
- Photoshop Kya Hai – सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- Computer Basic Course Book Download PDF – बिलकुल फ्री
- 100% फ्री Download करें – Basic Computer Course PDF In Hindi
- MS Word Notes PDF Free Download – सम्पूर्ण हिंदी में