दोस्तों मोबाइल चोरी या खो जाने पर उसे पता करना बहुत बड़ा काम हैं | अभी तक ऐसी कोई सुबिधा नहीं हैं जिसके जरिये आसानी से स्मार्टफोन को खोजा जा सके |
यदि आपका स्मार्टफोन खो जाये या चोरी हो जाये तो कुछ ऐसी ट्रिक हैं जिनकी मदत से आप अपने फोन ट्रेस कर सकते हो | मोबाइल में हमरी जानकारी जैसे – पर्सनल फोटो, बैंक अकाउंट डिटेल्स, डॉक्यूमेंट, विडियो आदि चीज़े सेव होती हैं | इसके लिए आपको इन तरीको को प्रयोग करना चाहियें
Mobile Chori Hone Par Kya Kare
1. लुकआउट सिक्यूरिटी एंड एंटीवायरस
इस एप में गूगल मैप की मदत से लोकेशन का पता लगाया जा सकता हैं | यदि चोरी के बाद कोई आपका मोबाइल स्विच ऑफ कर देता हैं तो आपको मोबाइल के लास्ट लोकेशन का पता चल जाता हैं | इससे आपको आपने फोन को ढूढने में आसानी होगी |
2. थीप ट्रैकर
इस एप की मदत से आप मोबाइल चोरी होने के बाद इसके जरिये आप चोरी करने बाले ब्यक्ति की पूरी जानकारी ढूढ़ सकते हो | इसमे एक खास फीचर भी दिया गया हैं फ़ोन से छेड़ छाड़ होने पर यह फीचर आपको उस ब्यक्ति की फोटो क्लिक करके लोकेशन के साथ मेल पर भेज देता हैं |
3. फाइंड माय डिवाइस
इस एप के इस्तेमाल से आप मोबाइल को लॉक कर सकते हैं और मोबाइल का सारा डाटा डिलीट कर सकते हो लेकिन इसके लिए आपको उस मोबाइल की जीमेल और उसका पासवर्ड पता होना चाहिए और आपके चोरी हुयें मोबाइल में इंटरनेट डाटा ओन और होना चाहियें तो आप ये काम आसानी से कर सकते हैं |