क्या आप भी windows 11 के स्लो speed
से परेसान है परेशान न हो आज के इस पोस्ट
में हम आपके लिए लाये है एैसी 5 काम की ट्रिक जिसके इस्तेमाल से आप आसानी से अपने
Windows 11 की speed को तेज़ क्र सकते
है |
माइक्रोसॉफ्ट का windows 11 बहुत सारे फीचर लाया है इसमें आप अपनी विंडोज में स्टार्ट और
टास्कबार मेनू को अपने हिसाब से कस्टमाइज क्र सकते है| windows 11 में आपको नया यूजर इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ने windows 11 में (CPU) ,डिस्क यूसेज ,मेमोरी
मैनेजमेंट और बैटरी के कई सारे फैक्टर में बदलाब किये गये है |
अगर आप भी इन कस्टमइजेसन का सही तरह से यूज़ करते है तो आपका सिस्टम भी दोगुनी तेज़ी
से काम करेगा और हेंग भी नही करेगा |
तो आइये सीख लेते हैं स्टेप बाई स्टेप –
1 – रीस्टार्ट और अपडेट
कई बार सिस्टम को अपडेट करना सिक्यूरिटी और
लेटेस्ट सॉफ्टवेर के लिए ज़रूरी होता है यह सिस्टम को फ़ास्ट करने का सबसे आसन तरीका
है | सिस्टम अपडेट करने के लिए सबसे पहले setting menu में जाऐ,फिर windows Update पर
क्लिक करे और check for updates को चुने |अगर
आपके सिस्टम में कोई अपडेट दिख रहा है तो अपडेट करे और सिस्टम को रीस्टार्ट करे |सिस्टम
अपडेट होने के बाद आटोमेटिक windows अपडेट को बंद कर
सकते है इससे आपके सिस्टम में अनअवश्यक डाटा खत्म नही होगा और ना आपका सिस्टम स्लो
काम करेगा | अगर आप आटोमेटिक windows अपडेट
बंद करना चाहते है तो आपको Run menu में जाकर service टाइप करके windows
updates आप्शन पर जाकर startup type में manual को सेलेक्ट करना होगा |
2- डिसेबल स्टार्टअप प्रोग्राम/एप
windows 11 में स्टार्टअप प्रोग्राम को डिसेबल करके भी
स्पीड को बढ़ा सकते है , ये स्टार्टअप प्रोग्राम आपका PC स्टार्ट करते ही स्टार्ट हो जाता है और आपका सिस्टम भी स्लो क्र देता
है इसको बंद करने के लिए start menu से task manager सेलेक्ट करे फिर startup आप्शन में जाकर
अनवान्टेड एप को डिसेबल कर दे |
3 – डीफ्रेगमेंट हार्ड डिस्क
आपको हार्डडिस्क डीफ्रेगमेंट करना
ज़रूरी है क्योंकि समय के साथ हार्डडिस्क स्कैटर्ड हो सकती है जिससे आपके सिस्टम की
स्पीड स्लो हो जाती है | ड्राइव को
डीफ्रेगमेंट करने के लिए Defragment and Optimize Drive आप्शन पर जाये जिस ड्राइव को डीफ्रेगमेंट करना चाहते है उसको सेलेक्ट
करे क्र प्रोसेस को कम्पलीट करे अगर आपके सिस्टम में SSD लगी
है तो डीफ्रेगमेंटकी ज़रूरत नही है |
4. रैम और मेमोरी में अपग्रेड
जेसे की आप जानते है की आपके सिस्टम में रैम और
मेमोरी अहम है अगर आपके सिस्टम में हार्ड डिस्क (HDD) है
और आप (SSD) पर शिफ्ट करते है तो आपको सिस्टम की speed बहुत तेज़ देखने को मिलेगी | HDD की रीड राईट
स्पीड कम होती है और SSD
की रीड राईट स्पीड HDD से 5 गुना
से भी ज्यादा होगी|
5. यूज़ स्टोरेज सोर्स
आप स्टोरेज सोर्स का यूज़ कर के भी अपने windows 11 की speed को काफी हद तक बढ़ा सकते है स्टोरेज सोर्स
सिस्टम अपने आप टाइम टू टाइम क्लीन करता रहता है जिससे आपका सिस्टम फ़ास्ट काम
करेगा| setting को ओपन कर के स्लाइडबार से सिस्टम को सेलेक्ट
करे या आप setting को डायरेक्ट ओपन करके भी एनेबल कर सकते है
एनेबल करने के लिए window+i बटन
का यूज़ कर सकते है|