Pen Drive Me Lock Kaise Lagaye
पैन ड्राइव आजकल बहुत ही ज्यादा प्रयोग में लिया जाता हैं यह डाटा को स्टोर करने के लिए बहुत ही लोकप्रिय चीज़ हैं
आमतोर पर हम हर प्रकार की जानकारी पैन ड्राइव में स्टोर करके रखते हैं ताकि यदि कंप्यूटर या लैपटॉप या मोबाइल से डाटा डिलीट हो जाता हैं या गलती से कट जाता हैं तो ऐसे में आप पहले से ही पेन ड्राइव में स्टोर करके रख सकते हो बाद में उसे उपयोग कर सकते हो |
यदि आप चाहते हैं की आपने जो भी डाटा पेन ड्राइव में डाल के रखा हैं उसे आपके अलावा कोई और देख न सके तो आप अपने पेन ड्राइव में पासवर्ड लगा के रख सकते हो इससे आपके पेन ड्राइव का डाटा भी सुरक्षित रहेगा और बिना आपके परमीशन के कोई खोल नहीं पायेगा |
पेन ड्राइव में पासवर्ड सेट करने के लिए किसी भी सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं होती में आपको बताऊंगा की आप बिना किसी भी सॉफ्टवेर के अपने पेन ड्राइव में पासवर्ड लगा सकते हैं |
पेन ड्राइव में पासवर्ड लगाने के लिए आपको – 5 स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा |
Pendrive Me Password Kaise Dale |
स्टेप – 1
सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में अपने पेन ड्राइव को लगाये इसके बाद पेन ड्राइव के दायी और माउस से क्लिक करे फिर Turn On BitLocker के उपर क्लिक करे |
स्टेप – 2
अब Use Password To Protect The Drive पर क्लिक करे | इसके बाद आपको इसमें अपने हिसाब से कोई पासवर्ड सेट करे और रिपीट ऑप्शन में भी बही पासवर्ड डाले |
स्टेप – 3
जब तक Save the Key For Refresh लिखा हुआ न आ जाये तब तक नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते रहे |
स्टेप – 4
अब एनक्रिप्शन प्रोसेस ऑटोमेटिक शुरू हो जायेगा इसके बाद आपके पेन ड्राइव में पासवर्ड सेट हो जाएगी |
स्टेप – 5
अब आपको अपने पेन ड्राइव को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से निकाल देना हैं अब आपके पेन ड्राइव में पासवर्ड सेट हो चूका हैं अब आपके पेन ड्राइव में डाटा सुरक्षित रखा रहेगा आप कभी भी अपने पेन ड्राइव में डाटा देख सकते हाँ |