दोस्तों आज दुनिया में स्मार्टफोन का सबसे बड़ा बाजार बन गया हैं | दोस्तों आज के समय में फोन के बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से हो रही हैं | लेकिन कही बार ऐसा होता हैं जब किसी के हाथ में नकली या चोरी का मोबाइल पहुच जाता हैं | और उसे इस बात की खबर तक नहीं होती हैं |
Mobile Tips And Trick
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे आसली और नकली स्मार्टफोन के बारे में |
डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन्स ने ऐसा तरीका निकला हैं, जिससे लोग आसानी से मोबाइल के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं
पहला तरीका यह हैं की आप https://ceir.gov.in/Device/CeirMEIVerification.Jsp पर जाकर मोबाइल नंबर, ओटीपी और IMEI नंबर डालकर आपने फोन को चेक कर सकते हैं |
दूसरा तरीका मेसेज बाला हैं | आप आपने फ़ोन में KYM लिखकर स्पेस दे और इसके बाद 15 डिजिट बाला IMEI नंबर इंटर कर 14422 पर सेंड कर दे |
यदि आपको आपने मोबाइल का IMEI नंबर नहीं पता हैं तो आप *#06# डायल करे |
SMS भेजने के बाद आपके पास एक मेसेज आएगा, जिसमे फोन की कंपनी के नाम के साथ कई अन्य जानकारी होगी | यदि मेसेज में IMEI IS VALID लिख रहा हैं तो आपका फोन नकली और चोरी का नहीं हैं |
मेसेज के आलावा आप KYM – Know Your Mobile एप का इस्तेमाल कर फ़ोन के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस एप से आपके फ़ोन के पूरी जानकारी निकल आएगी | इस जानकारी में आपके फ़ोन के IMEI नंबर नहीं दिख रहा है और ब्लाक लिखकर आ रहा हैं तो समझ जाएँ की आपका फोन नकली हैं |