IMEI नंबर से चोरी हुआ फोन खोजना कितना आसन हैं ? आइये जानते हैं | Chori Hua Phone Kaise Dhuhen

             

 
Chori Hua Phone Kaise Dhuhen

Chori Hua Phone Kaise Dhuhen 

 
 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे IMEI नंबर से चोरी हुआ फोन खोजना कितना आसन हैं तो आइयें जानते है |

दोस्तों आजकल सभी लोगो के पास फ़ोन हैं | मोबाइल लोगो की जिन्दगी का अहम हिस्सा बन चूका हैं लेकिन यदि आपका मोबाइल चोरी हो जायें तो बड़ी तकलीफ होती हैं |

लेकिन आपको पता होना चाहियें  IMEI ( इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेटीटी ) की मदत से आपका मोबाइल खोया हुआ वापिस भी मिल सकता हैं | 

आइये जानते हैं ……

 

IMEI नंबर से मोबाइल को ढूढना एक मोबाइल एप हैं | इस मोबाइल एप में आप अपने फोन के IMEI नंबर को डालकर उसे ट्रैक कर सकते हैं | खास बात यह हैं की यदि आपके फोन में – सिम कार्ड , इन्टरनेट और जीपीएस लोकेशन भी नहीं होगा तब भी आप इस ट्रिक से अपने फ़ोन को खोज सकते 

IMEI नंबर आपको फोन के बॉक्स में पर मिल जायेगा | IMEI नंबर 15 अंको का होता हैं जो एक बार कोड के उपर लिखा होता हैं |
IMEI नंबर मिल जाने के बाद किसी अन्य फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से फ्री में IMEI फ़ोन ट्रैकर एप को इंस्टाल करना होगा |
इसके बाद आपको IMEI नंबर डालकर सर्च करना होगा | इसके बाद आपको आपने फ़ोन की लोकेशन एक मेसेज के जरिये मिल जाएगी |

फ़ोन चोरी या गम होने के बाद आपको पुलिस में भी IMEI नंबर के साथ शिकायत कर देनी चाहियें , क्योकि पुलिस भी IMEI नंबर से ही मोबाइल को ट्रैक करती हैं |
 

नोट – 

 दोस्तों एप के जरियें फ़ोन मिलाने के गारंटी हमारी पोस्ट नहीं देती | यह रिपोर्ट प्ले स्टोर पर एप के साथ दी गई जानकारी के आधार पर बनाई गई है |

 

दोस्तों कम्प्यूटर कोर्स , टैली कोर्स सीखने के लिए आप हमारे YouTube Channel –  GSR BAJRANG पर जा सकते हो |
दोस्तों हमने उस चैनल पर आपको कम्प्यूटर कोर्स या टैली कोर्स को बिलकुल शुरू से सिखाया है बिलकुल फ्री में ताकि आप आसानी से कम्प्यूटर कोर्स और टैली कोर्स सीख सके
और दोस्तों इसी ब्लॉग पर आप कम्प्यूटर कोर्स और टैली कोर्स के नोट्स भी डाउनलोड कर सकते हैं फ्री में |

Leave a Comment