Online Frauds को रोकने के लिए सबसे पहले यहाँ करे शिकायत

                  

 

Online Frauds

दोस्तों जितनी तेजी से Banking सुविधा ऑनलाइन हो रही हैं उससे अधिक तेजी से बैंकिंग फ्रॉड भी हो रहे हैं | हर रोज किसी न किसी के बैंक खाते से पैसे उडाये जा रहे हैं | 

 

दोस्तों किसी भी धोखा – धडी होने पर लोग सही समय और सही जगह अपनी शिकायत नहीं कर पाते हैं और उनके खाते से उडाये गए पैसे वापिस नहीं आ पाते हैं |

दोस्तों आज में आपको एक ऐसे हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताने जा रहा हूँ जहाँ पर आप कुछ हैं मिनटों में शिकायत कर सकते हैं और ये बिलकुल टोल फ्री नंबर हैं |

 

 

 

तो आइये दोस्तों जानते हैं इस नंबर के बारे में पूरी जानकारी की आपको कैसे कॉल करनी हैं और आपके खाते से पैसे कैसे वापिस आयेगे |

दोस्तों यदि आपके साथ किसी भी प्रकार का Online Frauds होता हैं तो आपको 155260 पर कॉल करके आपको जानकारी शेयर करनी होगी | 7 – 8 मिनट में आपके खाते से उडाये गए पैसे जिस ID से दुसरे खाते में ट्रांसफर हुए होगे उस ID को लॉक कर दिया जायेगा और आपके पैसे Hold पर चले जायेगे यानि पैसे की निकासी नहीं हो पायेगी |

 

यदि आप 155260 पर कॉल करते हो तो आपसे आपका नाम, खाता नंबर. और घटना का समय पूछा जायेगा ये जानकारी लेने के बाद इसे आगे सम्वन्धित Portal या Bank या इकोमर्श के Deshboards पर भेज दिया जायेगा साथ ही जो आपका बैंक हैं उसको जानकारी शेयर की जाएगी 

दोस्तों यदि आप लिखित शिकायत करना चाहते हैं तो आप www.cybercrime.gov.in पर कर सकते हैं |

दोस्तों ये जानकारी आपको किसी लगी मुझे कमेंट करके जरुर बताना 

Leave a Comment