दोस्तों यदि आपसे पुच्छा जाये की Apple और Google जैसी कंपनी एक सेकंड में कितनी कमाई कर लेती हैं तो आप कहोगे 5 – 10 हजार रुपये, लेकिन आपको जानकर हेरानी होगी की ये कंपनी एक सेकंड में इतनी कमाई कराती हैं जीतनी भारत के अंबानी और अदानी भी नहीं कमाते हैं |
1. Apple की एक दिन की कमाई
Apple की एक दिन की कमाई 157 मिलियन डॉलर यानि करीब 1,282 करोड़ रुपये हैं | आइफोन मेकर की एक दिन की कमाई 1,820 डॉलर यानि करीब 1.48 लाख रुपये हैं |
2. माइक्रोसॉफ्ट और गूगल की एक दिन की कमाई
दोस्तों गूगल और माइक्रोसॉफ्ट की एक दिन की कमाई 100 मिलियन डॉलर से अधिक हैं | दोस्तों माइक्रोसॉफ्ट की एक सेकंड की कमाई 1,404 डॉलर यानि करीब 1.14 लाख रुपये हैं | जवकि वॉरन बफे की वर्कशेयर हेथवे की एक सेकंड की कमाई 1.348 डॉलर यानि करेब 1.10 लाख रुपये हैं |
3. अमेरिकी लोगो की औसतन कमाई
अमेरिकी में एक औसतन कामगार की पूरी जिंदगी की कमाई 1.7 मिलियन डॉलर यानि करीब 14 करोड़ रुपये हैं | अमेरिका में औसतन वर्षिक सैलरी 74738 डॉलर प्रति सप्ताह हैं | इसका मतलव यह हैं की एपल की प्रति सेकंड की कमाई लोगो की पुरे सप्ताह की कमाई हैं अधिक हैं | गूगल की प्रति सेकंड की कमाई 1,77 डॉलर हैं और मेटा की कमाई 924 डॉलर प्रति सेकंड हैं | तो सबसे ज्याद कमाने वाली कंपनी एपल ही हैं |