मोबाइल की बैटरी कम चलती हैं तो अपनाये ये टिप्स | Mobile Ki Battery Life Kaise Badhaye

Mobile Ki Battery Life Kaise Badhaye

 

दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं आप अपने Mobile Ki Battery Life Kaise Badhaye | दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आपने Mobile Ki Battery Life Kaise badha सकते हैं | तो आइये जानते हैं – 

टिप्स – 1

दोस्तों आजकल मोबाइल के डिस्प्ले बड़े और ज्यादा ब्राइट नेस वाले होते जा रहे हैं | जो आपके फ़ोन की बैटरी को जल्दी खत्म कर देते हैं | दोस्तों आपको अपने फोन की ब्राइटनेस को  50% या उससे कम रखें | दोस्तों यातो आप अपने फ़ोन में ऑटो ब्राइटनेस मोड को ओन कर ले इससे आपके फ़ोन की बैटरी आटोमेटिक कम और ज्यादा होती रहेगी | दोस्तों इन टिप्स को इस्तेमाल करके आप अपने फ़ोन की बैटरी को काफी हद तक बचा सकते हो |

टिप्स -2

 दोस्तों दूसरा तरीका यह हैं की आपको अपने फ़ोन की अनावश्यक एप के Notifiction को बंद कर दे ऐसे भी आप बैटरी को बचा सकते हैं | दोस्तों आप अपने फ़ोन की लोकेशन को बंद कर सकते हैं जब जरूरत हो तभी ओन करें | दोस्तों इनको आप इस्तेमाल करके अपनी फोन की बैटरी को आसानी से बचा सकते हैं |

टिप्स – 3 

दोस्तों अपने फ़ोन के एप और ऑपरेटिंग सिस्टम को अप – टू – डेट रखें | इस सेटिंग से फ़ोन स्मूथ काम करता हैं और बैटरी को भी कम कंज्यूम करता हैं | आप इसके लिए हफ्ते या दो हफ्ते में एक बार फोन के सभी अपडेट को जरुर चेक करें |

टिप्स – 4

दोस्तों आप अपने फ़ोन में पॉवर सेविंग के आप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपकी बैटरी की लाइफ 50 फीसदी बढ़ जाती हैं | दोस्तों यदि आप अपने मोबाइल में पॉवर सेविंग मोड को ओन करते हैं तो इससे आपके फोन में एप वही काम करेगा आप जिस एप पर काम कर रहे हैं | वाकी एप काम नहीं करते हैं जिससे आपके मोबाइल की बैटरी की लाइफ और ज्याद बढ़ जाती हैं | 

टिप्स – 5

दोस्तों क्या आप जानते हैं आपके मोबाइल का कैमरा और इन्टरनेट ज्यादा बैटरी कंज्यूम करते हैं | इसके लिए आप जरुरत न होने पर इन्टरनेट को बंद कर दे, इससे आपके मोबाइल की बैटरी का बैकअप बहुत अधिक बढ़ जाता हैं | दोस्तों आप कोशिश करें की आपका फोन कम से कम गर्म हो इससे आपके बैटरी बहुत जल्दी खारव होती हैं | 

टिप्स – 6

दोस्तों आप अपने मोबाइल को हमेशा ओर्जिनल चार्ज से ही चार्ज करें | इससे आपके फोन के बैटरी की हेल्थ और बैटरी का बैकअप सही रहता हैं | दोस्तों फ़ोन की कैपेसिटी से ज्यादा पॉवर वालें चार्जर से चार्ज करने से बचें | इससे आपका फोन जल्दी जरुर चार्ज हो जाता हैं पर बैटरी की हेल्थ पर बहुत असर पढता हैं | 

Leave a Comment