Operating System MCQ
1. मोबाइल फ़ोन और टेबलेट के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम है |
ANSWER= (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
2. लिनक्स कर्नल द्वारा अविष्कार किया गया था |
ANSWER= (B) लिनक्स टोरवालडा
3.GUI किन दो के मध्य इंटरफ़ेस के लिए प्रयोग किया जाता है |
ANSWER= (C) सॉफ्टवेर और यूजर
4. लिनक्स एक ……… ऑपरेटिंग सिस्टम है |
ANSWER= (B) मल्टीयूज़र ,मल्टीटास्किंग
5. आजकल सबसे लोकप्रिय कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग में है |
ANSWER= (C) माइक्रोसॉफ्ट विंडोज
6. निम्न्लिखित में कोन सा आन्तरिक कमांड है |
ANSWER= (D) a और b दोनों
7. इनमे से कोन-सा यूनिक्स आधारित नहीं है |
ANSWER= (C) MS DOS
8.कंप्यूटर सिस्टम शामिल करता है |
ANSWER= ( C) a और b दोनो
9. ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रबंधनकरता है क्या |
ANSWER= (D) उपरोक्त सभी
10. निम्न्लिखित में से कोन सा ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किंग वास्तव में लागू नहीं करता |
ANSWER= (B) MS डॉस
11. ग्राफ़िक्स को स्टोर करने के लिए मानक बिटमैप बाले प्रारूप के लिए किस एक्सटेंशन का उपयोग किया जाता है |
ANSWER= (A) .bmp
12.निम्न में सिस्टम सॉफ्टवेर का उदहारण है |
ANSWER= (D) उपरोक्त सभी
13.किसी कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम निम्न कार्य करता है |
ANSWER= (D) उपरोक्त सभी
14.क्या उबुन्टु को एंटीवायरस की ज़रुरत है |
ANSWER= ( B) नहीं
15.ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग …………..में होता है |
ANSWER= (C) कंप्यूटर सिस्टम
16.लिनक्स में एक यूजर लोड या अपलोड कर सकता है |
ANSWER= (B) I/O डिवाइस
17.टेलीफोन संख्या ,जन्मतिथि और ग्राहक का नाम _______ का उदहारण है |
ANSWER= (D) एक रिकॉर्ड
18.कंप्यूटर के आरम्भ होने पर सभी आइकॉन को दिखने बाली स्क्रीन को ……… कहते है |
ANSWER= (D) डेस्कटॉप
19. कोनसा कमांड फाइल कॉपी करने के लिए होता है |
ANSWER= (C) CTRL+C
20. नॉन ऐडजेसेंट फाइल को सेलेक्ट करने के लिए प्रेस और होल्ड ………..की जब व्यक्तिगत फाइल सेलेक्ट करनी हो |
ANSWER= (C) CTRL
21. संबंधित फाइल्स के संग्रह को ………. कहते है |
ANSWER= ( B) डेटाबेस
22. वेब फाइल को डॉट के बाद डिफ़ॉल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या होता है |
ANSWER= (B) .html और .htm
23.निम्न में कोण ऑपरेटिंग सिस्टम को RAM में सर्च एंव लोड करने के लिए रेस्पोंसिबल है |
ANSWER= ( A) बूटस्ट्रैप लोड
24. aqua यूजर इंटरफ़ेस के साथ दिखाई डेटा है |
ANSWER= (C) MAC os
25 .सिस्टम के ……. होने पर ओ एस स्वत बूट नही होता है |
ANSWER= (A) शटडाउन
26. ubuntu प्रोग्राम के लिए सबसे अच्छा लिनक्स डिसट्रोस है |
ANSWER= (A) सत्य
27. उबुन्टु एक ओपन सोर्स सिस्टम है जबकि विंडोज एक पेड़ और लाइसेंस प्राप्त ऑपरेटिंग सिस्टम है |
ANSWER= (A) सत्य
28. उबुन्टु विंडोज 10 की तुलना में एक बहुत विश्वसनीय ऑपरेटिंग सिस्टम है |
ANSWER= (A) सत्य
29. ब्लैकबेरी os कंपनी के लोकप्रिय ब्लैकबेरी हेडहेल्ड डिवाइस हेतु रिसर्च इन मोशन द्वारा विकसित किया गया था |
ANSWER= (A) सत्य
30. कंप्यूटर इस्तेमाल करने के लिए आपको एक ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्कता होती है |
ANSWER= (A) सत्य
31. लिनक्स एक लोकप्रिय GUI ऑपरेटिंग सिस्टम है |
ANSWER= (A) सत्य
32. लिनक्स एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है |
ANSWER= (A) सत्य
33. उबुन्टु एक लिनक्स आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है / यह कंप्यूटर,स्मार्ट फ़ोन और नेटवर्क सर्वर के लिए बनाया गया था |
ANSWER= (A) सत्य
34. टर्म NOS का Fullform है –नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम |
ANSWER= (A) सत्य
35. ubuntu सॉफ्टवेयर ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट के सिद्धांतो पर आधारित है |
ANSWER= (A) सत्य
36. ग्राफ़िक इंटरचेंज फोर्मेट (GIF) ज्यादातर ब्राउज़र द्वारा सपोर्ट नहीं किया जाता है |
ANSWER= (B)असत्य
37.कर्नल मैंने मेमोरी फाइल ,पेरिफेरल डेविसस को मैनेज करता है और ऑपरेटिंग सिस्टम के हर कार्य को नियंत्रित करता है |
ANSWER= (A) सत्य
38. उबन्टु डेस्कटॉप OS भी सर्वर के रूप में काम करता है |
ANSWER= (A) सत्य
39. विंडोज OS से प्रिंट को हटाने के लिए डेस्कटॉप से इसके आइकॉन को हटाना पड़ता है |
ANSWER= (B) असत्य
40. विंडोज को चलाने से पहले एम. एस. डॉस को लोड करता आवश्यक है |
ANSWER= (A) सत्य
41. लिनक्स एक मल्टीयूजर टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम है |
ANSWER= (A) सत्य
42. आप विंडोज के स्टार्ट मेनू में आइटम्स जोड़ सकते है |
ANSWER= (A) सत्य
43. DOS में CD कमांड किसी डायरेक्टरी की की फाइल और फोल्डर को प्रदर्शित करती है |
ANSWER= (B)असत्य
44. टास्कबार पर समय प्रदर्शित होने बाले स्थान को नॉटीफिकेसन एरिया कहते है |
ANSWER= (A) सत्य
45. एक ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर सिस्टम से कनेक्ट सभी डिवाइस को मैनेज करे आवश्यक नहीं है |
ANSWER= (B) असत्य
46. लिनक्स को 1991 में लाइनस टारवाल्ड्स के द्वारा परिचित किया गया था |
ANSWER= (A) सत्य
47. उबन्टु यूके की कंपनी द्वारा बिकसित किया गया जिसे कैनोनिकल लिमिटेड कहा जाता है |
ANSWER= (A) सत्य
48. बिना माउस के आप किसी विंडोज पर कार्य नहीं कर सकते है |
ANSWER= (B) असत्य
49. एक आइकॉन किसी प्रोगाम का ग्राफिकल प्रस्तुति होता है |
ANSWER= (A) सत्य
50.लिनक्स OS पोर्टेबल है |
ANSWER= (A) सत्य