WhatsApp पर भूलकर भी न करे ये 5 गलती ? बरना पड़ सकते हो मुश्किल में – Whatsapp Tricks In Hindi

Whatsapp Tricks In Hindi
WhatsApp Trick In Hindi

 

दोस्तों आजकल WhatsApp का एस्तेमला हम सभी लोग करते हैं | लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं , जिन्हें WhatsApp पर करने से आपकी पर्सनल डिटेल्स तो लीक होती हैं बल्कि आपको जेल तक हो सकती हैं |

तो आइये जानते हैं | इन गलती के बारे में |

 

Whatsapp Tricks In Hindi

1. इस तरह के मेसेज कभी न करे फोरवर्ड –

WhatsApp पर हमरे पास कही तरह के मेसेज आते रहते हैं | जिन्हें आप अपने दोस्तों या रिश्तेदार को या किसी अन्य पर्सन को फोरवर्ड कर देते हो | लेकिन आपको ऐसे फोरवर्ड नहीं करना चाहिए पहले उसे चेक कर ले बो सही जानकारी हैं या गलत तभी उसे फोरवर्ड करे |

क्योकि दोस्तों आजकल बहुत सारी फर्जी जानकारी WhatsApp पर भेजी जा रही हैं तो आप इन चीजो से बचके रहे |

Whatsapp Tricks In Hindi
WhatsApp Trick

 

2. कभी न भेजे पोर्न विडियो हो सकती हैं जेल –

WhatsApp पर पोर्न जैसी सामिग्री शेयर करना आपको डाल सकता हैं मुशीबत में | यदि कोई आपके अकाउंट को WhatsApp पर रिपोर्ट करता हैं तो आपका अकाउंट बैन हो सकता हैं | और इसकी पालिसी के मुताबित पुलिस शिकायत भी दर्ज कर सकता हैं | और आपको जेल हो सकती हैं |

तो दोस्तों इन चीजो से बचकर रहे उसी में आपका फायदा है मेरा कुछ नहीं जाता |

3 इन फ़ोन नंबर से पाये छुटकारा –

दोस्तों जब भी हम किसी अनजान ब्यक्ति को मेसेज भेजते हैं तो हमे उसका मोबाइल नंबर सेव करना पड़ता हैं | तभी हम उसे मेसेज भेज सकते हैं ऐसे में जो भी हमारी पर्सनल डिटेल्स होती है उसे बो देखता रहता हैं , जब आपका काम ख़तम हो जाये तो आपको उसका नंबर डिलीट कर देना हैं ताकि आपकी कोई भी पर्सनल डिटेल्स किसी भी अन्य ब्यक्ति के साथ शेयर न हो सके |

4. Two – Step Verification –

दोस्तों यदि आप WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो आपको इस फीचर के बारे में जरुर पता होना चाहिए | ताकि आप अपने WhatsApp को सिक्योर बना सके |

Two-Step Verification 6 अंको का होता हैं जिसे जिसमे आपको एक पिन सेट करना होता हैं | किसी भी नए फ़ोन में इस नंबर से WhatsApp बनाने पर एस पिन की जरुरत पड़ेगी | इससे आपका WhatsApp कोई भी हैक नहीं कर सकता हैं |

Whatsapp Tricks In Hindi
WhatsApp

 

5. Auto Back Up कर दे बंद –

दोस्तों WhatsApp में ऑटो बैकअप का फीचर होता हैं जो आपके मेसेज का बैकअप गूगल ड्राइव या iCloud पर डाल देता हैं | अगर कोई आपका गूगल अकाउंट हैक करता हैं तो उसे आपकी चेटिंग हाथ लग जाती है | इससे बहतर होगा की चैट को एक्सपोर्ट करके किसी अच्छी जगह रख दे  

Leave a Comment