Google Chrome Keyboard Shortcuts – सम्पूर्ण भाषा हिंदी में | Chrome Keyboard Shortcuts

  

            Google Chrome Keyboard Shortcuts

दोस्तों इस पोस्ट में आपको Google Chrome Keyboard Shortcuts के बारे में बताने बाला हूँ | जिसका आप इस्तेमाल करके आसानी से इंटरनेट पर आपने काम को और भी जल्दी कर सकते हो |

तो आइये जानते हैं आखिर ये कौन से कीबोर्ड शार्टकट हैं |

Google Chrome Keyboard Shortcuts 

 

Google Chrome Keyboard Shortcuts

 

 

1. Ctrl + T 

Google Chrome Browser में नया टैब ओपन करने के लिए इस कीबोर्ड शार्टकट का इस्तेमाल किया जाता हैं |

2. Ctrl + W 

Google Chrome Browser में किसी भी खुले हुयें टैब को बंद कर सकते हैं |

3. Ctrl + Shift + T

इस कीबोर्ड शार्टकट की मदत से यदि आपसे गलती से Google Chrome Browser में कोई भी टैब कट जाता हैं तो उसे वापिस लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं |

4. Ctrl + Any Number ( 1,2,3…….) 

Google Chrome Browser में बहुत सारे खुले हुयें टैब में से किसी टैब पर जाने के लिए इस कीबोर्ड शार्टकट का इस्तेमाल किया जाता हैं |

5. Ctrl + Left Click Mouse 

Google Chrome Browser में किसी भी सर्च की गई वेबसाइट के लिंक को एक नयें टैब में ओपन करने के लिए |

6. Shift + Left Click Mouse

किसी भी सर्च किये गए लिंक को नयें विंडोज में ओपन करने के लिए इस कीबोर्ड शार्टकट का इस्तेमाल किया जाता हैं |

7. Ctrl + N 

Google Chrome Browser में न्यू विंडोज ओपन करने के लिए इस कीबोर्ड शार्टकट का इस्तेमाल किया जाता हैं |

8. Ctrl + D

किसी भी आर्टिकल वेबसाइट को बाद में देखने के लिए बुकमार्क में सेव कर सकते हैं |

9. Ctrl + H

Google Chrome Browser की हिस्ट्री देखने के लिए इस कीबोर्ड शार्टकट का इस्तेमाल किया जाता हैं |

10. F11

Google Chrome Browser को फुल स्क्रीन में देखने के लिए इस कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जाता हैं |

11. Ctrl + P

Google Chrome Browser से प्रिंट करने के लियें इस कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जाता हैं |

12. Ctrl + Shift + Delete

Google Chrome Browser की हिस्ट्री डिलीट करने के लिए इस कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जाता हैं |

13. Ctrl + F

Google Chrome Browser में टेक्स्ट फाइंड करने के लिए इस कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जाता हैं |

14. Ctrl + J 

Google Chrome Browser में डाउनलोड पेज देखने के लिए इस कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जाता हैं |

15. Ctrl + Shift + O

Google Chrome Browser के बुकमार्क में सेव किये हुए आर्टिकल या वेबसाइट को देखने के लिए इस कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जाता हैं |

16. Ctrl + Shift + N

Google Chrome Browser में एक अलग विंडोज ओपन करने के लिए जिसमे आपकी सर्च हिस्ट्री सेव नहीं होती हैं |

Leave a Comment